★ क्षमता विकास एवं नेतृत्व विकास पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित
अंबिकापुर। नवा बिहान सरगुजा एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरईटिकरा के संयुक्त तत्वावधान में छात्र एवं छात्राओं के क्षमता विकास एवं नेतृत्व विकास हेतु एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती जोयस काम्बले ने स्वागत उद्बोधन में आयोजित कार्यक्रम के विषय में प्रकाश डाला। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मंगल पाण्डेय परामर्शदाता नवा बिहान निदेशक चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी ने कहा कि बच्चों को अपना लक्ष्य निर्धारित कर सकारात्मक दिशा में निरंतर प्रयास करना होगा। पैरेंट्स एवं शिक्षकों का आदर करना छात्रों का परम कर्तव्य है। विशिष्ट अतिथि अनिल कुमार मिश्रा संयोजक नवा बिहान सरगुजा डायरेक्टर छत्तीसगढ़ प्रचार एवं विकास संस्थान ने छात्र -छात्राओं सम्बोधित करते हुए कहा कि समय प्रबंधन सफलता के लिए आवश्यक है। विद्यार्थियों को अपने समय का शत् प्रतिशत उपयोग सकारात्मक दिशा में करना चाहिए। सीजीपीवीएस के मुख्य कार्यकारी अमृत प्रधान ने नवा बिहान सरगुजा के कार्यप्रणाली पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को नशे जैसे सामाजिक बुराई से दूर रहना चाहिए। नशा शरीर और आत्मा दोनों को हानि पहुंचाता है। विशिष्ट अतिथि थाना निरीक्षक मणिपुर प्रदीप जायसवाल ने पाक्सो एक्ट के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए कहा कि लैंगिक असमानता भी सामाजिक विकास में बाधक है।
. मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार पात्रे ने कैरियर गाइडेंस के संबंध में विस्तार पूर्वक व्याख्यान दिया। राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए योग्यता, विषयों के चयन, लिखित एवं साक्षात्कार में सफलता के अनुभव आधारित टिप्स बताया। उन्होंने कहा कि शिक्षा व्यक्ति के व्यक्तित्व विकास, निर्णयन क्षमता, संवाद कौशल, नेतृत्व विकास एवं प्रबंधकीय गुणों के विकास में सहायक होती है। छात्र-छात्राओं के प्रश्नों का समाधान सहज एवं सरल भाषा में मुख्य अतिथि द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक धनंजय जायसवाल ने किया। कार्यशाला में ललित केरकेट्टा, पूनम पाण्डेय, सरिता मिश्रा, अल्का त्रिपाठी, प्रीति सिंह, सरोज सुशीला एक्का, रिंकू श्रीवास्तव, सुमन मिश्रा, सुश्री पद्मावती पाण्डेय, रितु बांधड़े एवं बोधनाथ का योगदान रहा।