★ विधायक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली का किया निरीक्षण, मानक परिस्थितियां निर्मित करने दिए निर्देश
बतौली (सरगुजा)। सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने गुरुवार को आधी रात अचानक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली का निरीक्षण किया है। इस दौरान उन्होंने बारीकी से सभी वार्ड का निरीक्षण किया तथा ड्यूटीरत चिकित्सक से सवाल जवाब भी किया। चिकित्सालय में विधायक ने साफ-सफाई बरतने और पूरी ईमानदारी से कर्तव्य निर्वहन के निर्देश दिए हैं।
गुरुवार आधी रात को अचानक निरीक्षण पर पहुंचे विधायक ने सबसे पहले वार्ड में भर्ती मरीजों से हाल-चाल पूछा। वार्ड के मरीजों को कड़कड़ाती ठंड से बचने पर्याप्त कंबलों को व्यस्था करने विधायक ने चिकित्सकों से कहा।
★ अस्पताल में एम्बुलेंस दुरुस्त रखने के दिए निर्देश
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली के निरीक्षण के दौरान विधायक रामकुमार टोप्पो ने कहा कि 108 और 112 वाहन के व्यस्त रहने पर गंभीर परिस्थितियों में मरीजों को जिला अस्पताल रिफर करने या घर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाने के लिए अतिरिक्त एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करें, ताकि किसी भी परिस्थिति में 108 वाहन न मिलने पर मरीजों की जान खतरे में ना पड़े।
खस्ताहाल मरचुरी
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली में उपस्थित चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम हाउस की बदहाली को ठीक कराने का निवेदन किया। चिकित्सकों ने कहा कि मरच्यूरी की हालत खस्ता है, छत खराब है। बारिश में पानी टपकता है। अभी हाउसिंग बोर्ड द्वारा बनाये गए ऑफिसर कालोनी से सटा हुआ मर्च्युरी है। आये दिन अधिकारियों-कर्मचारियों को विषम परिस्थिति का सामना करना पड़ता है। जब पोस्टमार्टम होता है तो सारी भीड़ कालोनी में ही रहती है। जहां बच्चे-बूढ़े सब रहते है जिससे असहज स्थिति बन जाती है। कालोनी के पास भय का वातावरण निर्मित होता है। सभी ने निवेदन किया कि मर्च्युरी अन्यंत्र स्थान पर बनाया जाए जिससे कालोनी के लोगों को असहज स्थिति से बचाया जा सके। विधायक रामकुमार टोप्पो ने कहा कि जल्द ही उसका समाधान किया जाएगा।
रामकुमार टोप्पो सीतापुर से निर्वाचन के बाद एक्टिव मोड़ में आ गए हैं। इसके पूर्व सीतापुर में विधानसभा स्तरीय अधिकारियों कर्मचारियों की बैठक के पूर्व क्षेत्र के पत्रकारों से नब्ज़ टटोलने का प्रयास किया था। पत्रकारों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर विशेष ध्यान देते हुए औचक निरीक्षण के निवेदन किया था।पत्रकारों द्वारा दी गई जानकारी से विधायक ने औचक निरीक्षण कर बतौली स्वास्थ्य केंद्र से शुरुआत की।
शिक्षक की मृत्यु पर उपरांत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे थे विधायक
गौरतलब है कि वरिष्ठ सेवानिवृत शिक्षक निवासी सुवारपारा कृष्णनाथ सिंह की मौत बीती रात हो गई थी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से उनके शव को अंबिकापुर भिजवाने की व्यवस्था करने के लिए विधायक पहुंचे थे। इसी दौरान अस्पताल का निरीक्षण भी उन्होंने किया। कृष्ण नाथ सिंह वरिष्ठ शिक्षक थे।समाजसेवी के रूप में और गायत्री उपासक के रूप में उनकी काफी प्रसिद्ध थी।