अंबिकापुर। आज तड़के राजस्व, निगम और पुलिस की संयुक्त टीम बुलडोजर लेकर शासकीय जमीन को कब्जा मुक्त करने गांधीनगर पहुंची। गांधीनगर तालाब के पास लगभग एक एकड़ शासकीय भूमि में बने घर और बाउंड्री वॉल को तोड़कर उक्त भूमि को अवैध कब्जा से मुक्त किया गया। इस कार्यवाही का मोहल्लेवासियों ने स्वागत किया है। पहले मोहल्लेवासी तालाब तक निस्तार के रूप में इस भूमि का उपयोग करते थे, जिसे अतिक्रमणकारी द्वारा कब्जा कर बाधित कर दिया गया था। मौके पर काफी संख्या में पुलिस बल भी तैनात थी जिससे विवाद की कोई भी स्थिति नही बन सकी।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार 19 दिसंबर को सुबह गांधीनगर स्थित प्लाट न् 19/1 में तालाब के पास शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत पर एसडीएम फगेश सिन्हा, तहसीलदार उमेश बाज, निगम, पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीम लेकर अवैध कब्जा हटाने गांधीनगर पहुंचे। तालाब किनारे उक्त भूमि से आम मोहल्लेवासियों द्वारा तालाब तक निस्तार के रूप में उपयोग किया जाता था जिसे अतिक्रमणकारी द्वारा कब्जा कर बाधित कर दिया गया था। जिसे पूर्व में बेदखल करने का आदेश तहसीलदार द्वारा आदेशित किया गया था। जून महीने में प्रशासन द्वारा उक्त भूमि से कब्जे को हटाया गया था, जिसे पुनः अतिक्रमण किये जाने के कारण भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। मौके पर बुलडोजर से उक्त भूमि पर बने मकान और बाउन्ड्री वॉल को तोड़कर लगभग एक एकड़ भूमि कब्जा मुक्त किया गया। इस पूरी कार्यवाही का समर्थन मोहल्लेवासियो द्वारा किया गया।
सत्ता परिवर्तन के बाद कड़ाके की ठंड के बीच राजस्व व निगम का अमला शहर में मुस्तैदी से कार्यवाही करने मैदान में उतर चुका है। शासकीय भूमि पर अतिक्रमण सहित अवैध ठेला गुमटियों को व्यवस्थित करने एवं यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करने सरगुजा कलेक्टर के कड़े निर्देश पर राजस्व, निगम और पुलिस ने पूरी ताकत झोंक दी है।
सोमवार को कलेक्टर कुंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा के निर्देश पर शहरी व्यवस्था को दुरुस्त करने रणनीति तैयार की गई है। इस संबंध में आयुक्त नगर पालिक निगम ने राजस्व, पुलिस एवं निगम प्रशासन की संयुक्त बैठक भी ली थी।