अंबिकापुर। होली क्रॉस वीमेंस कॉलेज, अंबिकापुर के कांफ्रेंस हॉल में आज शुक्रवार को महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सिस्टर शांता जोसफ के सफल निर्देशन में गणित विभाग द्वारा राष्ट्रीय गणित दिवस पर विचार मंथन आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विभाग की छात्राओं द्वारा भक्ति गीत को गाकर किया गया। इसके उपरांत गणित विभाग के विभागाध्यक्ष आलोक चक्रवर्ती द्वारा मैथमेटिक्स फ्रॉम ओपनिंग टू क्लोजिंग आईज: ए स्पेशल रेफरेंस टू डे टू डे लाईफ विषय पर पीपीटी प्रस्तुतीकरण दी गई। इस सन्दर्भ में उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय गणित दिवस महान भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन अयंगर के जन्मोत्सव (22.12.1887) को जीवंत रखने के निमित्त मनाया जाता है। गणित हम सभी के लिए है तथा गणित बिना हमारा वर्तमान व भविष्य अधूरा है। उन्होंने अपने वक्तव्य में साधरण जनजीवन व गणित के बीच सहसंबंध स्थपित किया। इसके बाद छात्रा अंकिता सिंह, एमएससी प्रथम द्वारा गणित व इसके अनुप्रयोग: एक अध्ययन विषय पर अपनी प्रस्तुतीकरण देते हुए गणित के अनुप्रयोग को बताया गया। छात्रा आर्या नामदेव द्वारा श्रीनिवास रामानुजन अयंगर: अतीत से अधत्तन तक विषय को रोचक तरीके से पीपीटी के माध्यम से प्रकाशित किया गया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए गणित विभाग की सहायक प्रध्यापक सिस्टर दिव्या गुलाब मिंज द्वारा सर्वप्रथम गणित दिवस की सभी को बधाई देते हुए गणित को मानव जीवन का मूलाधार बताया साथ ही उन्होंने कहा कि इस प्रकार के बौद्धिक व रचनात्मक कार्यक्रम द्वारा छात्राओं का सर्वांगीण विकास होता है। उक्त कार्यक्रम में धन्यवाद का विधिवत् ज्ञापन छात्रा आर्या नामदेव द्वारा किया गया। इस अवसर पर गणित विभाग की सहायक प्रध्यापक सुश्री श्वेता सिंह व भौतिक- विज्ञान विषय की सहायक प्रध्यापक सुश्री मधु पांडे तथा गणित विभाग की सभी छात्रा उपस्थित रही। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सिस्टर शांता जोसफ द्वारा शुभकामनाएं प्रेषित किया गया l