प्रतापपुर (सूरजपुर)। अचीवर्स इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सीबीएसई अंग्रेजी माध्यम प्रतापपुर में क्रिसमस पर्व का आयोजन पूरे हर्षोल्लास के साथ किया गया।
इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने विद्यालय परिसर में प्रभु ईसा मसीह के जन्म का दृश्य, क्रिसमस स्टार एवं क्रिसमस ट्री जैसी आकर्षक झांकी बनाकर सजाई थी। स्कूली बच्चों ने केक काटकर जन्म दिवस मनाया, अमनदीप, लक्की मित्तल एवं साथियो ने प्रभु ईसा मसीह के जन्म पर आधारित नाटक की प्रस्तुति दी, जिसे देखकर सभी बच्चों ने ईसा मसीह के जन्म की घटना को जाना। तीसरी एवं छठवीं के छात्रों ने रंगारंग नृत्य की भी प्रस्तुति दी, छोटे बच्चे सांता क्लाज की भेष भुषा मे सज कर टाफी बांटते दिखे।
मुख्य अतिथि के रूप में विकासखंड शिक्षा अधिकारी एमएस धुर्वे ने सभी बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रभु ईसा मसीह ने हमें आपस में प्रेम से रहना, कभी किसी का दिल नहीं दुखाना, जरूरतमंदों का सहयोग करना, किसी भी जीव की हत्या नहीं करना एवं अहिंसा धर्म का पालन करने का संदेश दिया है। इस उत्सव को मनाते हुए हम सब संकल्प लें कि ईसा मसीह द्वारा दिखाए गए सभी मार्गों का हम अनुसरण करेंगे, प्राचार्य अशोक तिवारी ने प्रभु ईसा मसीह द्वारा दिखाए गए प्रेम अहिंसा एवं सभी जीवो के प्रति सम्मान के संदेश को अपने जीवन में उतारने का आह्वान किया।