★ दो लाख कीमत की 400 नग अवैध नशीला इंजेक्शन बरामद
अंबिकापुर। नगर के प्रतीक्षा बस स्टैंड में नशीले इंजेक्शन की बिक्री के लिए ग्राहक तलाश रहे 2 युवकों को पुलिस ने आज धरदबोचा है। युवकों के पास से दो लाख कीमत की 400 नग अवैध नशीला इंजेक्शन बरामद किया गया है। पुलिस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर रही है।
जानकारी के मुताबिक आज रविवार को पुलिस टीम को मुखबीर से सूचना मिली कि बस स्टैंड निगम काम्प्लेक्स के पीछे सुनसान जगह मे दो युवक मोटरसायकल मे बैठकर नशीले इंजेक्शन की तस्करी कर बिक्री के लिए ग्राहक तलाश कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने तुरंत कार्यवाही करते हुए संदेहियो की घेराबंदी कर पकड़ लिया। पूछताछ में संदेहियो ने अपना नाम घनश्याम यादव उर्फ़ बबलू आत्मज स्व. महेश्वर यादव 32 वर्ष निवासी गुदरी चौक अंबिकापुर और राकेश सिंह उर्फ़ मोनू आत्मज स्व. अशोक सिंह 33 वर्ष निवासी डीसी रोड जनपदपारा, बंसल गली अंबिकापुर का होना बताया। दोनों की तलाशी लेने पर कुल 400 नग नशीला इंजेक्शन कीमत लगभग 02 लाख रुपये बरामद किया गया है। आरोपियों के कब्जे से मोटरसायकल भी जप्त किया गया है। पुलिस दोनों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 758/23 धारा 21 (सी) एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा दिया है।
कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राजेश सिंह, प्रतीक्षा बस स्टैंड पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अभिषेक पाण्डेय, प्रधान आरक्षक छत्रपाल सिंह, आरक्षक मंटू गुप्ता, विमल कुमार, अतुल सिंह, संजय तिवारी शामिल रहे।
पुलिस अधीक्षक सरगुजा सुनील शर्मा के निर्देशन मे नशे के विरुद्ध अभियान “नवाबिहान” के तहत नशीले पदार्थो के खरीद फरोख्त एवं तस्करी करने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया हैं, इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार एवं नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला, अनुविभागिय अधिकारी पुलिस (ग्रामीण) अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा नशीले पदार्थो की खरीद फरोख्त करने वालो संदेहियो पर नजर रखी जा रही थी।