बलरामपुर-रामानुजगंज। रामानुजगंज पलटन घाट में झारखंड के गढ़वा से पिकनिक मनाने आए युवक के नहाने के दौरान पैर फिसलने से गहराई में डूब गया। घटना करीब 2 बजे की है वहीं घटना के ढाई घंटे बाद नगर सेना की गोताखोर टीम 4:30 बजे करीब पलटन घाट पहुंची। समाचार लिखे जाने तक गोताखोर टीम की तलाश जारी रही।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांधी इंटरप्राइजेज दवा दुकान गढ़वा सोनपुरवा के संचालक अमित केसरी अपने दुकान के 7 स्टाफ के साथ पिकनिक मनाने आए थे। सभी नहाने के लिए कन्हर नदी में उतरे ही थे कि इसी दौरान दुकान में कंप्यूटर ऑपरेटर का काम करने वाले उज्जवल प्रसाद यादव पिता राम जी यादव 20 वर्ष का पैर फिसल कर गहराई में चला गया। जिसे बचाने के लिए तत्काल उसके साथी राज सिंह भी नदी में कूद गया परंतु वह भी तैरने नहीं जानता था। जिसके कारण वह भी डूबने लगा जिसे देखकर नगर की स्थानीय लोग जो पिकनिक मनाने आए थे, दौड़ते हुए उसकी जान बचाई परंतु उज्जवल को नहीं बजाया जा सका। वह पानी में डूब गया। घटना 2 बजे करीब की बताई जा रही है।
★ तैरना नहीं आता था तो बनाया मानव चैन
उज्जवल के डूबने के बाद उनके अन्य साथियों को तैरना नहीं आता था जिसके बाद सभी ने मानव चैन बनाकर उज्जवल को बचाने का बहुत प्रयास किया, परंतु उसे नहीं बचाया जा सका।
★ दो कलेक्टर के निर्देश के बाद भी आज तक नहीं लग सका सुरक्षा संबंधित बोर्ड
बलरामपुर-रामानुजगंज जिला के गठन के बाद जिले के पहले कलेक्टर डॉक्टर सीआर प्रसन्ना के कार्यकाल के दौरान पलटन घाट में डूबने से एक युवक की मौत हुई थी। जिसके बाद कलेक्टर के द्वारा जनपद को तत्काल वहां सुरक्षा संबंधित बोर्ड लगाने की निर्देश दिए थे, परंतु बोर्ड नहीं लगा। वही तात्कालिक कलेक्टर एलेक्स पाल मेनन के द्वारा भी सुरक्षा संबंधित बोर्ड लगाने के निर्देश दिए थे परंतु उनकी बात भी अनसुनी रह गया।