बलरामपुर-रामानुजगंज। पड़ोसी राज्य झारखंड के गढ़वा से तीन दिन पूर्व पिकनिक मनाने आए युवक के पलटन घाट में डूबने से हुई मौत के मामले में एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ की टीम के लगातार प्रयास के बाद भी शव को खोजा नही जा सका है। रविवार को दोपहर में युवक के डूबने के बाद शाम से ही एनडीआरएफ की टीम के द्वारा शव को ढूंढने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। तीन दिनों तक लगातार एसडीआरएफ की टीम के मेहनत करने के बाद भी शव का पता नहीं चलने पर जिला प्रशासन की पहल पर बुधवार की शाम एनडीआरएफ की टीम पहुंची। एनडीआरएफ की टीम शव को ढूंढने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। समाचार लिखे जाने तक शव का पता नही चल सका है।
गौरतलब है कि झारखंड के गढ़वा के सोनपुरवा निवासी उज्जवल प्रसाद यादव 20 वर्ष पलटन घाट में पिकनिक मनाने रविवार को अपने साथियों के साथ आया था। दोपहर 2 के करीब कन्हर नदी में नहाने के दौरान डूब गया। जिसे ढूंढने के लिए शाम को ही एसडीआरएफ की टीम पहुंची परंतु शव नहीं मिल सका।
★ कड़ाके की ठंड में देर शाम तक शव ढूंढने का प्रयास
एनडीआरएफ की टीम बुधवार की देर शाम पहुंची। पहुंचने के साथ ही शव के ढूंढने के कार्य में लग गई, कड़ाके की ठंड में लाइट जलाकर रात्रि 8 बजे के करीब तक शव ढूंढने का प्रयास करती रही। वहीं आज सुबह से दिनभर शव ढूंढने का प्रयास जारी रहा।
★ हजारों लोग पल-पल इंतजार कर रहे हैं शव मिलने का
पलटन घाट में सुबह से लेकर शाम तक हजारों की संख्या में लोग एकत्रित होकर पल-पल शव के मिलने का इंतजार कर रहे हैं। वहीं परिजनों का भी रो-रो कर बुरा हाल है, परिजनों की बेचैनी समय बढ़ने के साथ बढ़ती जा रही है।