प्रतापपुर (सूरजपुर)। छत्तीसगढ़ में अब डबल इंजन की सरकार बन चुकी है अब प्रत्येक वर्ग को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में विकास की धारा से जोड़ने का काम तेजी से किया जा रहा है, क्षेत्र की जनता को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ अब एक साथ मिल रहा है। इन बातों को जनपद पंचायत प्रतापपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत करसी में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए प्रतापपुर भाजपा के मंडल अध्यक्ष अक्षय तिवारी ने कहा। मंडल अध्यक्ष तिवारी ने कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि अब क्षेत्र के प्रत्येक गरीब परिवार का पक्के आवास में रहने का सपना पूरा होना निश्चित है, भाजपा हमेशा से ही गरीबों के हक के लिए संघर्ष करती रही है। मंडल अध्यक्ष तिवारी ने ग्रामीणों से कहा कि आप लोगों ने जिस भरोसे के साथ भाजपा को मौका दिया है यह उसी का परिणाम है कि आज आप लोगों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि हम सब की लाडली विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते के नेतृत्व में क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति तक सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को भाजपा कि डबल इंजन की सरकार के माध्यम से पहुंचाना ही हमारी पहली प्राथमिकता होगी। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडल अध्यक्ष अक्षय तिवारी के हाथों उपस्थित ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास के प्रमाण पत्र, उज्ज्वला गैस कनेक्शन, आयुष्मान कार्ड के अलावा केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के लाभ प्रदान किए गए। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ भी ली।
कार्यक्रम में भाजपा युवा मोर्चा प्रतापपुर के अध्यक्ष विक्रम नामदेव, युवा मोर्चा जिला कोषाध्यक्ष निलेश जायसवाल, युवा मोर्चा जिला सदस्य विजेंद्र कश्यप, आनंद शुक्ला, शिवम गोयल, सरपंच छोटे लाल तिर्की, जनपद पंचायत सीईओ पारस राम पैकरा व अन्य उपस्थित रहे।