अंबिकापुर। आदिशक्ति मां महामाया मंदिर सहित शहर के अन्य मंदिरों में आज सोमवार को नववर्ष के पहले दिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही मां महामाया मंदिर में माता के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लाइन लगी रही साथ ही समलाया मंदिर में भी भक्तों की भीड़ रही।
नववर्ष के स्वागत के लिए देर रात तक जश्न मनाने के बाद सुबह लोगों ने मंदिरों में पूजा-अर्चना की। नववर्ष के पहले दिन सोमवार को ठंड के बावजूद नगर के आदिशक्ति मां महामाया मंदिर में सूर्योदय होते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। मुख्य द्वार से लेकर पूरे महामाया मंदिर परिसर में लोगों की कतार लगी रही। महामाया मंदिर में मां के दर्शन कर लोग परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। महामाया मंदिर के साथ ही समलाया मंदिर, स्कूल रोड स्थित गौरी मंदिर, शंकरघाट स्थित शंकर मंदिर, गांधी चौक दुर्गा शक्ति पीठ, साँड़बार स्थित वनदेवी मंदिर में भी सुबह से श्रद्धालुओं की लाइन लगी रही। मंदिरों में भीड़ को देखते हुए पुलिस जवान तैनात किए गए हैं।
सरगुजा के घुनघुट्टा डेम, बांकी डेम, घाघी झरना सहित मैनपाट के अलग-अलग हिस्सों में लोग पिकनिक मनाने बड़ी संख्या में पहुंचे हैं। वहीं अंबिकापुर के संजय पार्क, ऑक्सीजन पार्क, वाटर पार्क, स्वछता चेतना पार्क में भी शहर के काफी लोग पिकनिक मनाने पहुंच रहे हैं।