प्रतापपुर (सूरजपुर)। नगर पंचायत प्रतापपुर के आबादी वाले क्षेत्र में स्थित व हमेशा व्यस्त रहने वाले प्रतापपुर-भैयाथान मार्ग के दोनों ओर पीडब्ल्यूडी सूरजपुर द्वारा बनवाई गई नालियों को कई जगहों पर खुली अवस्था में छोड़ दिया गया है। जिसके कारण आए दिन छोटे छोटे बच्चे व नगर में खुलेआम विचरण कर रहे मवेशी नालियों में गिरकर घायल हो रहे हैं। बता दें कि पीडब्ल्यूडी सूरजपुर द्वारा ठेकेदार के माध्यम से दिसंबर 2022 में प्रतापपुर-भैयाथान मार्ग के उन्नयन के साथ ही मार्ग के दोनों ओर नाली का निर्माण कराना भी शामिल था। नाली का निर्माण तो हुआ पर ठेकेदार ने कई जगहों पर नालियों के ऊपर ढक्कन ही नहीं लगाए। अब इन खुली पड़ी नालियों में रोजाना छोटे-छोटे बच्चे व मवेशी गिरकर चोटिल हो रहे हैं। अभी कुछ ही दिनों पूर्व एक खुली पड़ी नाली में गिर जाने से एक मवेशी की मौत भी हो चुकी है। नालियों के अगल बगल में के आवासों में निवास करने वाले लोग खुली पड़ी नालियों के कारण खासे परेशान हैं। इस पार से उस पार जाने के लिए अन्य कोई रास्ता न होने के कारण लोगों को मजबूरी में खुली पड़ी नालियों के ऊपर से आना जाना करना पड़ रहा है जिससे दुर्घटना का खतरा बराबर बना रहता है। नालियों में पानी का बहाव ठीक से न होने के कारण उनमें लोगों के घरों से निकलकर जाने वाला गंदा पानी जमा हो गया है। जमा हुए गंदे पानी से निकलने वाली बदबू चारों ओर फैल कर लोगों को बीमार करने में लगी है। ऊपर से खुली पड़ी नालियों में झाड़ियां उग जाने से वे ठीक से दिखाई भी नहीं देती हैं जिसके कारण दुर्घटना का खतरा और ज्यादा बढ़ गया है। इस संबंध में लोगों का कहना है कि वे कई बार पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं पर अधिकारी हैं कि इस ओर ध्यान ही नहीं दे रहे। पीडब्ल्यूडी सूरजपुर के अधिकारियों के इस तरह के रवैए को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि इन्हें लोगों की परेशानी से कोई लेना देना नहीं है।
नालियों के ऊपर ढक्कन केवल उन्हीं स्थानों पर लगाया जाता है जहां जरुरत महसूस होती है बाकी स्थानों पर नही।
महादेव लहरे
ईई पीडब्ल्यूडी सूरजपुर
ठेकेदार को खुली पड़ी नालियों में जल्द ढक्कन लगाने को कहा गया है जब तक नालियों में ढक्कन लगाने का कार्य पूर्ण नहीं हो जाता तब तक ठेकेदार को नाली निर्माण से संबंधित भुगतान नहीं किया जाएगा।
राजीव वर्मा
एसडीओ पीडब्ल्यूडी सूरजपुर