सूरजपुर। केंद्र सरकार के हिट एंड रन के नए कानून का विरोध कर रहे वाहन चालकों की हड़ताल से हड़बड़ाए लोग पेट्रोल पंपों पर लंबी कतारें लगा रहे हैं। इसी को देखते हुए सूरजपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल व एसपी आई कल्याण एलिसेला शहर के कुछ पेट्रोल पंप पर पहुंचे थे। उन्होंने पतरापारा में स्थित नाथूलाल अग्रवाल व अंकित पेट्रोल पंप का निरीक्षण कर वस्तु स्थिति का जायजा लिया तथा पेट्रोल पंप के संचालकों व इंचार्ज संचालकों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए स्पष्ट रूप से कहा कि वे दोपहिया व चारपहिया वाहनों को दैनिक आवश्यकता के अनुरूप ही पेट्रोल व डीजल दें। उन्होंने कहा कि दोपहिया वाहन को दो सौ रुपए से ज्यादा का पेट्रोल ना दें और ना किसी को बोतल या डिब्बे में पेट्रोल दें।
इसके साथ ही उन्होंने पेट्रोल पंप में पेट्रोल भरवाने आए वाहन मालिकों से भी चर्चा कर उन्हें समझाइश देते हुए कहा कि वर्तमान स्थिति में जिले के पेट्रोल पंपों में पर्याप्त मात्रा में पेट्रोल और डीजल उपलब्ध है इसलिए हड़बड़ाहट में आकर आवश्यकता से अधिक डीजल या पेट्रोल न भरवाएं। उन्होंने पेट्रोल पंप में उपस्थित लोगों को सलाह दी कि आप सभी चेक लिस्ट बनाकर घर से निकले ताकि आपका समय और ईंधन दोनों की बचत हो।
बोतल या डिब्बे में पेट्रोल न देने के निर्देश, कलेक्टर-एसपी ने किया पेट्रोल पंपों का निरीक्षण
Leave a comment