अंबिकापुर। सरगुजा जिले के लालमाटी में पदस्थ पंचायत सचिव ने काम के बोझ की वजह से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस बात का आरोप परिवार वालों ने लगाया है। दरसअल सरगुजा जिले के लुंड्रा विकासखंड के ग्राम लालमाटी में पदस्थ सचिव सहन साय ने अपने घर के बगल में बने घर मे फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इधर परिवार वालो ने आरोप लगाया कि पिछले एक सप्ताह से मृतक सहन साय काफी परेशान चल रहे थे। बीते दिन जिला पंचायत सरगुजा के सभा कक्ष में सचिवों की मीटिंग देर रात तक चली। सचिव रात को करीब 12 बजे घर पहुँचे थे। जहाँ घर मे खाना खाया और सोने चले गए, वही जब सुबह हुई तो घर के सदस्य ढूंढने लगे तो घर के बगल बने एक घर मे फाँसी के फंदे में सचिव झूलता हुआ दिखाई दिया। इसके बाद परिजनों ने फाँसी से झूलते सचिव को तत्काल फाँसी के फंदे से उतारकर अंबिकापुर के होली क्रॉस हॉस्पिटल लाया गया। जहां डॉक्टर ने इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया। इधर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर आगे की जांच के लिए संबंधित थाने को भेजने की बात कही है। वही सचिव संघ के द्वारा भी आत्महत्या को लेकर सवाल उठाया है और काम का दबाव की बात भी कही है साथ ही इस मामले की जांच किये जाने की मांग भी की है।