प्रतापपुर (सूरजपुर)। पूर्व कि कांग्रेस सरकार की उदासीनता के कारण ग्रामीण क्षेत्रों की स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल स्थिति में थी, दूरस्थ इलाकों के ग्रामीणों को शारीरिक बीमारियों के उपचार के लिए कई किलोमीटर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर आना पड़ता था जिसमें उनका समय व पैसा दोनों बर्बाद होता था, पर अब ऐसा नहीं होगा अब ग्रामीणों को उनके गांव में ही शारीरिक बीमारियों से संबंधित उपचार की सुविधा जल्द मिलनी शुरू हो जाएगी। यह बातें प्रतापपुर की भाजपा विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते ने प्रतापपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में 15 उप स्वास्थ्य केन्द्रों की सौगात देने के अवसर पर कही। उन्होंने प्रतापपुर क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने कि दिशा में सकारात्मक पहल करते हुए प्रतापपुर क्षेत्र के 15 गांव जिनमें खजूरी, मसगा, करसी, खुंशी, नावाडीह, गोटगवां, भरदा, कोटेया, मानपुर, सोनगरा, सकलपुर, सत्तीपारा, मायापुर, दरहोरा व सरहरी सहित कुल 15 गांवों में उप स्वास्थ्य केंद्र बनवाने के लिए छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के समक्ष मांग रखी थी। जिस पर स्वास्थ्य मंत्री ने सभी 15 गांवों में उप स्वास्थ्य केन्द्र के लिए नवीन भवन बनाने की मंजूरी प्रदान कर दी है। मंजूरी मिलते ही उक्त सभी गांवों में उप स्वास्थ्य केन्द्र भवनों के निमार्ण के लिए निविदा (टेंडर) भी जारी कर दी गई है। अब जल्द ही इन सभी गांवों में नवीन उप स्वास्थ्य केन्द्र बनकर तैयार हो जाएंगे। विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते द्वारा क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं को नई ऊंचाइयां देने के इस सराहनीय कार्य को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने खुशी जाहिर कर उनका आभार प्रकट किया है।