बलरामपुर-रामानुजगंज। रामानुजगंज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री विकास कुशवाहा के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय के द्वारा अनावश्यक परीक्षा फार्म के शुल्क में वृद्धि की जाने का आरोप लगाते हुए इसके विरोध में आज स्थानीय लरंगसाय चौक पर कुलपति का पुतला दहन किया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री विकास कुशवाहा ने कहा कि छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति के द्वारा अनावश्यक रूप से परीक्षा फीस में वृद्धि कर छात्रों के हित पर कुठाराघात किया है। जिसे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पुरजोर विरोध करती है एवं कुलपति से मांग करती है कि बढ़ाए गए परीक्षा फीस को वापस लिया जाए। बढाए गए परीक्षा फीस के विरोध में हम लोगों के द्वारा आज कुलपति का पुतला दहन किया। इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला एसएफएस प्रमुख आकाश तिवारी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य उपेंद्र यादव, महाविद्यालय अध्यक्ष शिव शंकर गुप्ता, शैलेश यादव, उदय यादव, अभिषेक केसरी, राहुल गुप्ता, रामकुमार गुप्ता सहित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य उपस्थित रहे।
परीक्षा फार्म के शुल्क वृद्धि के विरोध में अभाविप ने किया कुलपति का पुतला दहन
Leave a comment