सूरजपुर। मंगलवार को सूरजपुर के जमदेई पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ सूरजपुर ने नियमितिकरण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में छत्तीसगढ़ के समस्त राज्य एवं केंद्रीय योजनाओं में कार्यरत संविदा कर्मचारियों को नियमित करते हुए नौकरी सुरक्षा के भय एवं समस्याओं के संबंध में जानकारी दी गई है। जिस पर मुख्यमंत्री ने संविदा कर्मियों की मांगों पर विचार कर जल्द निर्णय लेने का आश्वासन दिया है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में 45 सौ संविदा कर्मचारी लम्बे समय से अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत है। पिछली सरकार से निराशा एवं हताशा मिलने के बाद अब उन्हें होने भाजपा की नई सरकार से उम्मीद है कि उनकी मांगों को पूरा किया जाएगा। ज्ञापन सौंपने के दौरान संविदा कर्मचारी संघ के जिला संयोजक ज्ञानेंद्र सिंह, जिला संरक्षक मनीष सिन्हा, महिला जिला अध्यक्ष मिली रानी कर, जिला अध्यक्ष सुनील गुप्ता, मीडिया प्रभारी गणेश प्रसाद, जिला कार्यकारी अध्यक्ष बृजलाल पटेल, कोषाध्यक्ष अनिल दास, उपाध्यक्ष अमित सिंह, अजय मिश्रा, अभिषेक सिंह, आकाश गुप्ता, मुकेश कुमार महतो, राजेश किंडो, भुपेन्द्र बैरागी, गीता सिंह, बिसनी राजवाड़े, स्वर्ण मिंज, नगीना सिंह व अन्य संविदा अधिकारी-कर्मचारी शामिल थे।
नियमितिकरण की मांग को लेकर संविदा कर्मियों ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन
Leave a comment