सीतापुर (सरगुजा)। विद्यालय में अनुशासन, गणवेश, स्वच्छता के साथ उत्कृष्ट शिक्षा का माहौल तैयार करने विधायक रामकुमार टोप्पो ने शिक्षा विभाग की बैठक बुलाई। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सभाकक्ष में आयोजित बैठक में विधायक ने शिक्षा व्यवस्था पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षक एक शिक्षित समाज एवं मजबूत राष्ट्र का निर्माता होता है। इनके हाथो बच्चों की बुनियादी शिक्षा के साथ उनके उज्ज्वल भविष्य के निर्माण की अपार क्षमता होती है।प्राचीन काल से हमारे देश की शिक्षा व्यवस्था बहुत सुदृढ़ रही है। एक समय ऐसा भी था जब पूरी दुनिया से छात्र हमारे यहाँ शिक्षा ग्रहण करने आते थे। उस दौर में हमारा देश विश्व गुरु के रूप में जाना जाता था। मौजूदा समय मे अगर शिक्षक दृढ़ संकल्प एवं इच्छाशक्ति के साथ यह ठान ले तो वह दौर आज भी हमारे देश मे वापस आ सकता है। विधायक ने कहा कि विद्यालय में अनुशासन के साथ गणवेश एवं स्वच्छता का माहौल निर्मित हो।इसके लिए आप सभी शिक्षक टीम वर्क बनाकर जिमेदारी से काम करे। ताकि स्कूलों में एक बेहतर शिक्षा का माहौल तैयार हो सके। उन्होंने कहा कि स्कूलों में विधायक जी को पत्र के नाम एक सुझाव एवं शिकायत पेटी की व्यवस्था करें। जिससे कि छात्र समय समय पर अपना सुझाव एवं शिकायत मुझ तक पहुँचा सके। जिस पर अमल करते हुए मैं उनके सुझाव एवं शिकायत पर अपना सहयोग प्रदान कर सकू।इसके अलावा शिक्षा के क्षेत्र में परिवर्तन लाने जो भी आवश्यक हो इसके लिए आप सभी मुझे सुझाव दे, मैं उसमे आपका भरपूर सहयोग करूँगा। इस बैठक के दौरान विधायक रामकुमार टोप्पो को शिक्षा विभाग द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बीइओ मिथिलेश सिंह सेंगर ने शिक्षा के क्षेत्र में होने वाली उपलब्धिया एवं योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बीइओ ने निःशुल्क संचालित कैरियर कोचिंग सेंटर से प्रतिवर्ष प्रयास आवासीय विद्यालय, सैनिक स्कूल, जवाहर नवोदय विद्यालय में चयनित अभ्यर्थियों के बारे में विधायक को अवगत कराया। इस अवसर पर अंगना में शिक्षा की एसआरजी अनिता तिवारी ने वर्तमान शाला समय को महिला शिक्षिकाओं के लिए अव्यवहारिक बताते हुए पूर्व समय पर संचालित करने की मांग की। कार्यक्रम का संचालन नीलम सोनी एवं आभार प्रदर्शन एबीईओ महेश सोनी ने किया।इस अवसर पर रवि भोय, सुनील गुप्ता, वशिष्ठ दास, भवानी सिंह, बीआरसी रमेश सिंह, बीपीओ प्रेम गुप्ता, बीआरपी मीना गुप्ता समेत प्राचार्य प्रधानपाठक सीएससी एवं शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।