प्रतापपुर (सूरजपुर)। नगर के वरिष्ठ अधिवक्ता व भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री सुनील गुप्ता तथा उनके पुत्र अधिवक्ता विक्रमादित्य गुप्ता ने मकर संक्रांति के अवसर पर नगर पंचायत प्रतापपुर में आने वाले शांतिनगर के कोड़ाकूपारा में एक सादा समारोह आयोजित कर वहां के 60 से भी अधिक जरूरतमंदों को कंबल का वितरण किया। साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित प्रतापपुर विकासखंड के सभी पत्रकारों को भी डायरी और पेन भेंटकर सम्मानित किया। इस दौरान अधिवक्ता सुनील गुप्ता ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करना सौभाग्य की बात है इससे बड़ा पुण्य का काम कोई हो ही नहीं सकता। उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र में अभी कड़ाके की ठंड पड़ रही है और इस कड़ाके की ठंड में आज भी आर्थिक रूप से कमजोर कई जरूरतमंद परिवार ठंड से ठिठुरने को मजबूर हैं पर उन्हें देखने वाला कोई नहीं है इसीलिए अपनी ओर से जरूरतमंदों को ठंड से राहत दिलाने एक छोटा सा प्रयास किया है। अधिवक्ता गुप्ता ने कहा कि यदि इस तरह के नेक कार्य के लिए प्रत्येक संपन्न व्यक्ति आगे आकर जरूरतमंदों की मदद करे तो जरूरतमंदों की काफी राहत मिल सकती है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित जरूरतमंद लोगों से कहा कि प्रतापपुर क्षेत्र उनकी कर्मभूमि है और आप लोगों की सेवा करना ही उनका मूल उद्देश्य है। आप लोगों को किसी भी प्रकार की मदद कि आवश्यकता हो तो जरूर बताएं वे आप लोगों की मदद करने का पूरा प्रयास करेंगे तथा सदैव आप सबके सुख दुख में साथ खड़े रहेंगे। कार्यक्रम में शांतिनगर के पार्षद फूलसाय, अजीत तिर्की, हर्षित गुप्ता, सुनील, करीमन, विनोद, सोनू, रामरतन, शिवरतन, सूदन, हीरसाय, संगीता तिर्की, मंजू तिर्की, जमुना तिर्की, पुष्पा तिर्की, सतनी तिर्की, मुन्ना व अन्य उपस्थित रहे।