प्रतापपुर (सूरजपुर)। शनिवार को जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आरएस सिंह आकांक्षी ब्लाक प्रतापपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहे स्वास्थ्य संबंधी कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे। जहां उन्होंने चिकित्सकों व स्टाफ को सही समय पर स्वास्थ्य केंद्र आने की समझाइश देते हुए सभी पीएचसी के चिकित्सक, उप स्वास्थ्य केन्द्र के महिला पुरूष सीएचओ, आरएचओ व सुपरवाइजर के कार्यों की समीक्षा कर उन्हें प्रतापपुर विकासखंड को 2025 तक टीबी मुक्त बनाने तथा शत प्रतिशत लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कार्ययोजना बनाकर कार्य करने निर्देशित किया। इसके अलावा जिले से आए जपाएगो के अधिकारी ने स्वास्थ्यकर्मियों को उच्च जोखिम वाली गर्भवती माताओं की जांच करने का भी प्रशिक्षण दिया। जिला टीबी अधिकारी व कुष्ठ अधिकारी ने भी स्वास्थ्य केंद्र के कार्यों की समीक्षा की। खंड चिकित्सा अधिकारी ने यू-विन पोर्टल के जरिए टीकाकरण को शत प्रतिशत करने के निर्देश दिए। जिला कार्यक्रम प्रबंधक गनपत नायक ने स्वास्थ्य कार्यक्रमों कि बिंदुवार समीक्षा करते हुए कम उपलब्धि वाले उप स्वास्थ्य केन्द्र के कर्मचारियों को अपने अपने मुख्यालय में रहते हुए सभी कार्यक्रमों कि उपलब्धि बढ़ाने के निर्देश दिए। बता दें कि सूरजपुर कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देशानुसार 16 जनवरी को पूरे जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य किया जाना है। इसी तरह से एनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत 0 से 40 वर्ष तक की पूरी जनसंख्या कि सिकलिन से संबंधित जांच भी होनी है। इसी को देखते हुए प्रतापपुर के खंड चिकित्सा अधिकारी विजय सिंह ने सभी क्षेत्रवासियों से स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं का लाभ उठाने कि अपील की है।