अंबिकापुर। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर इन दिनों पूरे देश में 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने अनेक आयोजन किये जा रहे हैं। कहीं विधायक अपने निर्वाचन क्षेत्र में मंदिरों धोकर साफ कर रहे हैं तो कहीं झाड़ू लेकर मंदिर परिसर की साफ-सफाई करते नजर आ रहे हैं।
इसी तारतम्य में अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल अपने विधानसभा क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सुबह लगभग 8:30 बजे नगर पंचायत लखनपुर के राम मंदिर परिसर में झाड़ू लगाते देखे गए। विधायक अग्रवाल यहां फैली गंदगी को साफ-सफाई कर श्रमदान कर रहे थे। इस दौरान विधायक ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्री रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे, उस उत्सव के स्वरूप में हम सभी धार्मिक स्थलों, देवालयो, मंदिरों में दीप प्रज्वलन कर भजन कीर्तन करे और सभी क्षेत्रवासी अपने-अपने घरों में दीप जलाकर दीपावली जैसा उत्सव मनाएं। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू, सत्यनारायण साहू, सुभाष अग्रवाल, रामनारायण, राजेंद्र जायसवाल, यतेंद्र पांडे, अमित बारी, विष्णु अग्रवाल, गोविंद अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, दिनेश बारी, चंद्रभान सिंह, उमेश गुप्ता, उमेश दफ्तवार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
सुबह-सुबह विधायक ने उठाई झाड़ू, मंदिर परिसर में किया श्रमदान
Leave a comment