अंबिकापुर। अयोध्या में 22 जनवरी को श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर सरगुजा में भी उल्लास का माहौल है। स्थानीय स्तर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। मंदिरों की साफ-सफाई की जा रही है। रंग-रोगन कर नया सजाया जा रहा है। घरों, मंदिरों में भी दीप प्रज्ज्वलन किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर सरगुजा जिले में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा पिछले दो दिनों से मंदिरों की साफ- सफाई की जा रही है।
मंदिर सफाई अभियान में आज सुबह नगर के शिव मंदिर, बौरीपारा में भाजपा सरगुजा स्वच्छता प्रकल्प व बौरीपारा वार्ड वासियों ने मंदिर परिसर की सफाई में अपना श्रमदान किया। इसके साथ ही मंदिर के गुंबज, मुख्य द्वार बाउंड्रीवाल को भी साफ किया गया। रंग-रोगन से मंदिर आकर्षक नजर आ रहा है। अभियान में ललन प्रताप सिंह, शैलू सिंह, अजय प्रताप सिंह, पार्षद श्रीमती श्वेता गुप्ता, श्रीमती मधु चौदह, आकाश गुप्ता, सुनील बघेल, मुकेश मिश्रा, बंटी दुबे, रामप्रवेश पांडे, मयंक जायसवाल, हर्ष जायसवाल, सौरभ मिश्रा, आनंद सिंह शामिल रहे।
अयोध्या में प्रभु श्रीराम जी के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर पूरे देश में मंदिरों की सफाई का अभियान शुरू हुआ है। इसी क्रम में भाजपा सरगुजा स्वच्छता प्रकल्प व सत्तीपारा, शीतला वार्ड व नेहरू वार्ड वासियों ने सत्तीपारा स्थित शिव मंदिर की सफाई में अपना श्रमदान किया। साथ ही मंदिर को सजाने का कार्य किया जा रहा है। सुबह सफाई अभियान में पार्षद मधुसूदन शुक्ला, विशाल गोस्वामी, विवेक दुबे, संजय अग्रवाल नेता, शैलेश सिंह, मनोज सोनी, संजय सोनी, वीरेंद्र बघेल, श्याम लाल गुप्ता, अनुराधा गोस्वामी, विनोद दुबे, भरत सिंह, अजय सोनी, श्री राम दुबे, सीमा कश्यप शामिल हुए।
मायापुर स्थित पंचदेव मंदिर में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा कल 15 जनवरी को स्वच्छता अभियान चलाया गया। समूचे मंदिर परिसर की साफ-सफाई की गई। सोमवार को पंचदेव मंदिर की साफ-सफाई के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह, संजय अग्रवाल, परशुराम सोनी, सतीश जैन, रमेश जायसवाल शैलेश सिंह, रामप्रवेश पांडेय, मालती यादव, इन्दु कश्यप, पूनम सिंह, बीरेन्द्र सिंह बघेल, वीर सोनी, आतिश सिंह राजपूत, नीलम रजवाड़े, उपस्थित थे। इस अवसर पर पंचदेव मंदिर समिति के अध्यक्ष रघुनाथ सोनी, महामंत्री परशुराम सोनी बलराम सोनी, सतीश जैन, बजरंगी सोनी, कृष्ण सोनी, बबलू सोनी मंदिर के पुरोहित पंडित संजय तिवारी, रतन सोनी, अंशु सोनी, चिराग सोनी राजा बाबू सोनी सभी की उपस्थिति में मुख्य द्वार का उद्घाटन किया गया । आज मुख्य द्वार का कार्य संपन्न हुआ। मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के दिन मंदिर में भी विविध धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जाएंगे।