प्रतापपुर (सूरजपुर)। स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रतापपुर विकासखंड के ग्राम सरहरी के मां दुर्गा मंदिर प्रांगण में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचीं क्षेत्रीय विधायक मां दुर्गा मंदिर की साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया।
कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते ने कहा कि आज से दो माह पूर्व जब मैं आप लोगों से वोट मांगने आई थी तब मैंने वादा किया था यदि आप लोग मुझे अपना विधायक चुनकर सेवा करने का अवसर देंगे तो मैं क्षेत्र में व्याप्त प्रत्येक समस्या का निराकरण करने कि दिशा में ठोस पहल करते हुए क्षेत्र को हर तरह से विकसित करने का कार्य करूंगी, आप लोगों ने मेरी बातों पर भरोसा कर मुझे अपना विधायक चुना इसलिए मेरा फर्ज बनता है कि अब मैं भी अपना वादा पूरा करूं। विधायक पोर्ते ने महिलाओं से कहा कि जैसा कि चुनाव से पहले महतारी वंदन योजना के तहत आप लोगों के खाते में जो प्रति माह एक हजार रुपए भेजने का वादा किया गया था, उसे जल्द पूरा करने की योजना पर तेजी से कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि विश्वास रखें आपकी भाजपा सरकार मोदी की प्रत्येक गारंटी को पूरा करने तेजी से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि आप लोगों की सेवा करना मेरा धर्म है क्योंकि मैं कोई वीआईपी नहीं आप लोगों की सेवक हूं। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर विधायक को आवेदन दिए जिस पर उन्होंने राजस्व व पंचायत विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों से कहा कि आप लोग छह माह के भीतर क्षेत्र में फैली समस्याओं का निराकरण करें, और यदि छह माह के बाद भी मुझ तक किसी ग्रामीण की समस्या पहुंची तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें। उन्होंने कहा कि प्रतापपुर विधानसभा में वही अधिकारी कर्मचारी अपने स्थान पर टिके रहेंगे जो जनता के हित में कार्य करेंगे अन्यथा उनके स्थान पर कोई और कार्य करेगा।
भाजपा मंडल अध्यक्ष अक्षय तिवारी ने भी उपस्थित ग्रामीणों को मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी साथ ही उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को होने जा रही श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर मंदिरों व अपने अपने घरों में कम से कम 11 दीपक अवश्य जलाएं। कार्यक्रम के बीच में एक बुजुर्ग दिव्यांग महिला ने बताया कि उसका फिंगर प्रिंट काम नहीं कर रहा है जिसके कारण उसे चावल नहीं मिल पा रहा जिस पर विधायक पोर्ते ने मौके पर मौजूद जनपद सीईओ को उक्त महिला के राशनकार्ड में उसके पौत्र का नाम जोड़ने निर्देशित किया। विधायक पोर्ते ने कार्यक्रम में शैला नृत्य की प्रस्तुति देने वाले नर्तकों को 11 सौ रुपए का नकद पुरस्कार भी दिया। कार्यक्रम में भाजपा नेता मुकेश अग्रवाल, आकाश मित्तल, विक्रम प्रताप सिंह, प्रशांत सिंह, नंदा यादव, कामेश्वर पाठक, परमेश्वर यादव, रामकुमार पटेल, राजकुमार सिंह, रामशरण कुशवाहा, शिवचरण नापित, ग्राम सचिव विकास पटेल व बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
★ सरहरी में बनेंगे 86 प्रधानमंत्री आवास
विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार गरीबों के आवास निर्माण में बाधा बनकर खड़ी थी पर जैसे ही छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनी वैसे ही गरीबों को आवास देने का काम शुरू हो गया था और आज आप देख सकते हैं कि अकेले ग्राम सरहरी में ही 86 प्रधानमंत्री आवास बनने जा रहे हैं। उन्होंने सरहरी में तीन नग हाइमास्ट लाइट भी लगवाने की घोषणा की।
★ निर्माणाधीन मंदिर के लिए 1 लाख की घोषणा
सरहरी से लौटने के दौरान विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते ने ग्राम पंचायत करंजवार में रुककर वहां के ग्रामीणों से भेंट मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना। इस बीच उन्होंने सरपंच विक्रम सिंह व अन्य ग्रामीणों की मांग पर वहां के निर्माणाधीन मां दुर्गा मंदिर का निर्माण जल्द पूरा करने के लिए विधायक मद से एक लाख का सहयोग देने की घोषणा की।