★ जवाहर नवोदय विद्यालय 2024 अभिविन्यास कार्यक्रम सम्पन्न
अंबिकापुर। शासकीय बहुउद्देश्य उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंबिकापुर के सभागार में जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2024 का अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सरगुजा जिला के 07 ब्लॉक से निर्धारित 19 परीक्षा केन्द्र के केन्द्राध्यक्ष एवं उनके सहायक उपस्थित हुए।
अभिविन्यास कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. संजय गुहे की अध्यक्षता एवं प्राचार्य, जवाहर नवोदय विद्यालय अंबिकापुर डा. एसके सिन्हा के कुशल मार्गदर्शन में 17 जनवरी बुधवार को शासकीय बहुउद्देश्य उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सभागार में जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2024 का अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम स्वागत उद्बोधन जेएनवीएसटी प्रभारी एसके सुमन ने किया। तत्पश्चात प्राचार्य, जवाहर नवोदय विद्यालय डा एसके सिन्हा ने परीक्षा की महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर प्रकाश डालते हुए बिन्दुवार परीक्षा के कुशल संचालन हेतु सभी केन्द्राध्यक्षों का ध्यान आकर्षित किया। पीपीटी के माध्यम से जेएनवीएसटी 2024 के परीक्षा से संबंधित सभी बिन्दुओं की जानकारी एवं चर्चा की गई यथा परीक्षा के पूर्व, परीक्षा के दौरान, परीक्षा के उपरान्त हमें क्या-क्या सावधानियां बरतनी है। साथ ही परीक्षा सामग्री की पैकिंग इत्यादि की जानकारियां प्रदान की गई। ज्ञात है इस वर्ष जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2024 दिनांक 20 जनवरी 2024 को आयोजित की जाएगी। जिसमें जिला के 7 ब्लॉक में 19 परीक्षा केन्द्र बनाये गए हैं, जिसमें कुल 6256 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। बैठक में सहायक संचालक जिला शिक्षा कार्यालय, खण्ड शिक्षा अधिकारी, सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं विभिन्न केन्द्रों के केन्द्राध्यक्ष उपस्थित थे।