★ विधायक शकुंतला ने की क्षेत्र वासियों की सुख समृद्धि की कामना
प्रतापपुर (सूरजपुर)। 22 जनवरी को प्रभु श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन पूरे नगर में दीपावली का दृश्य देखने को मिला। प्रतापपुर के पक्की तालाब के पास स्थित ऐतिहासिक हनुमान मंदिर व सूर्य मंदिर में हिंदू महासभा द्वारा आयोजित प्रभु श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में नगर से लेकर दूरदराज तक के बच्चे, युवा, महिलाएं व बुजुर्ग पूरे उत्साह से शामिल होकर प्रभु श्रीराम की भक्ति में लीन नजर आए।
बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने हनुमान मंदिर व सूर्य मंदिर को अयोध्या जैसा स्वरूप देने के लिए व्यापक तैयारियां की थीं। दोनों मंदिरों को चित्रकारी कर आकर्षक रूप से सजाने के साथ ही पक्की तालाब सहित आसपास के पूरे क्षेत्र को भव्य रूप दिया गया था। मंदिर की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग के दोनों ओर बनाए गए प्रवेश द्वार में प्रभु श्रीराम के भव्य चित्र को प्रदर्शित किया गया था। कार्यक्रम से पूर्व सुबह के समय हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने पूरे उल्लास के साथ हनुमान मंदिर से शुरू कर पूरे नगर में प्रभात फेरी निकाली। इसके उपरांत अंबिकापुर से पहुंची श्रीराम मंडली के सदस्यों ने बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं के समक्ष मन को मंत्रमुग्ध कर देने वाले सुंदरकांड की प्रस्तुति दी। इस दौरान सुंदरकांड का आनंद ले रहे श्रद्धालु प्रभु श्रीराम की भक्ति में जमकर झूमे। हिदू महासभा द्वारा मंदिर जाने वाले मार्ग में लगभग तीन सौ मीटर की दूरी तक एक ही क्रम में जोरदार आतिशबाजी कर राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को और ज्यादा भव्य बना दिया था। मंदिर के पास में ही मौजूद चौपाटी में समस्त नगरवासियों के सहयोग से विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया था। दिन से लेकर रात तक चले भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर अपने मन को तृप्त किया। इस बीच श्रद्धालुगण अयोध्या में की जा रही श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी हनुमान मंदिर के पास लगी एक बड़ी टीवी स्क्रीन में देखकर आनंदित होते रहे। रात में हिंदू महासभा ने जगराता कार्यक्रम का भी आयोजन किया। जिसमें भटगांव से आए कलाकारों ने प्रभु श्रीराम के भजनों की रसमयी प्रस्तुति देकर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया।
★ 21 हजार दीपों से रोशन हुआ पक्की तालाब
अयोध्या में हुई श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही राम लला के आगमन की खुशी में हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने शाम होते ही हनुमान मंदिर व सूर्य मंदिर सहित पक्की तालाब के किनारों पर 21 हजार दीप प्रज्वलित कर पूरे तालाब को रोशनी से जगमग कर दिया। श्रद्धालुओं ने भी दोनों मंदिरों सहित पक्की तालाब के किनारे दीप प्रज्वलित कर प्राण प्रतिष्ठा के दिन को दीपोत्सव के त्यौहार के रूप में मनाया। इसके उपरांत सभी श्रद्धालुओं ने एकजुट होकर मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया।
★ विधायक ने भी किया सुंदरकांड का पाठ
प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आयोजित किए गए कार्यक्रम में प्रतापपुर विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते ने भी शामिल होकर हनुमान मंदिर व सूर्य मंदिर में पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि कि कामना की। इस दौरान उन्होंने भाजपा नेता विनोद जायसवाल व हिंदु महासभा द्वारा उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर से लाई गई एक गदा भी हनुमान जी के श्रीचरणों में अर्पित की। इसके उपरांत विधायक पोर्ते ने श्रीराम मंडली द्वारा किए जा रहे सुंदरकांड का श्रवण कर स्वयं भी सुंदरकांड का पाठ किया।
★ बच्चों ने दीपों से लिखा जय श्री राम
श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साहित बच्चों ने भी मंदिर प्रांगण में प्रज्वलित दीपों से जय श्री राम लिखकर कार्यक्रम को और भी मनमोहक बना दिया। कार्यक्रम में राम सीता, लक्ष्मण और हनुमान की वेशभूषा धारण किए हुए बच्चे भी खासे आकर्षण के केंद्र रहे।
★ इन कार्यकर्ताओं का रहा योगदान
श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर किए गए कार्यक्रम को सफल बनाने में हिंदू महासभा के अक्षय तिवारी, मुकेश अग्रवाल, अजीत शरण सिंह, शैलेन्द्र सिंह, आनंद शुक्ला, विक्रम नामदेव, आकाश मित्तल, समर कश्यप, हरिशंकर गुप्ता, अज्जू नायडू, शिवम गोयल, विक्रम प्रताप सिंह, प्रशांत सिंह, अंकेश तिवारी, प्रियांशु सोनी, राजेश कश्यप, विकास तिवारी, सोनु शर्मा, हर्षित गुप्ता, नवीन नाविक, आशीष गोयल, सुजल श्रीवास्तव, अंकित जायसवाल, दीपक दुबे, पिंटू गोयल, अनुराग दुबे, कमल जायसवाल, सत्यम कश्यप, संजीत जायसवाल व अन्य का योगदान रहा।