प्रतापपुर (सूरजपुर)। टोकन न मिलने से धान का विक्रय नहीं कर पा रहे नाराज किसानों ने आदिवासी कांग्रेस के महामंत्री व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव भजन सिंह मराबी की अगुवाई में एसडीएम दीपिका नेताम को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया है कि प्रतापपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत खोरमा के 28 किसानों को धान संग्रहण केन्द्र में धान विक्रय करने के लिए प्रबंधक द्वारा टोकन जारी नहीं किया जा रहा है जिसके कारण किसान अपना धान विक्रय नहीं कर पा रहे हैं। ज्ञापन में बताया गया है कि 28 किसानों में से प्रत्येक किसान का अलग अलग रूप में 50 बोरी से लेकर दो सौ बोरी तक धान विक्रय के लिए तैयार पड़ा है जिसे वे विक्रय करना चाहते हैं पर उन्हें पर टोकन नहीं मिल रहा। किसानों ने बताया कि उन्होंने धान की खेती करने के लिए बैंक से लाखों रुपए का कर्ज ले रखा है ऐसे में यदि उनका धान नहीं बिकता है तो वे बैंक का कर्ज कहां से भरेंगे। किसानों का यह भी कहना था कि वे टोकन के लिए धान संग्रहण केन्द्र के कई चक्कर लगा चुके हैं पर प्रबंधक है कि टोकन देने का नाम नहीं ले रहा जिसके कारण वे परेशान व दुखी हैं। इस संबंध में ज्ञापन सौंपने के दौरान आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री शिव भजन सिंह मराबी ने एसडीएम से चर्चा कर किसानों को जल्द टोकन जारी करवाने की अपील की जिस पर एसडीएम ने किसानों को टोकन जारी कराने आश्वासन दिया है। ज्ञापन सौंपने वाले किसानों में महेश राम, अब्दुल बशीर, भुनेश्वरी, संगीता, कमला, कैलाश, सुरजन, फुलचंद, सतन, मानसाय, दशरथ, जयनाथ, शंकरदयाल, सधीरा, हंसलाल व अन्य शामिल रहे।
टोकन न मिलने से परेशान किसानों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
Leave a comment