प्रतापपुर (सूरजपुर)। मंगलवार की सुबह एकलव्य आवासीय विद्यालय के बालक बालिकाओं द्वारा स्कूल के प्राचार्य व अधीक्षिका को हटाने की मांग को लेकर किए गए धरना प्रदर्शन व नारेबाजी के बाद बुधवार को प्रतापपुर विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते ने एकलव्य स्कूल का औचक निरीक्षण किया।
विधायक पोर्ते ने वहां अध्ययनरत बालक बालिकाओं से मुलाकात करते हुए उनकी की पढ़ाई के लिए अलग-अलग बनाए गए एकलव्य के दोनों ही आवासीय स्कूलों के शयन कक्ष, रसोई घर, भोजन कक्ष, शौचालय व स्कूल परिसर सहित पूरे स्कूल का निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्हें वहां कई तरह की कमियां मिलीं जिस पर उन्होंने बालक स्कूल के प्रभारी अधीक्षक व बालिका स्कूल की प्रभारी अधीक्षिका को स्कूलों की व्यवस्था का चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए। इस दौरान बच्चों ने उन्हें पेयजल की समस्या से अवगत कराते हुए बताया कि यहां के बोर से पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल पाता है जिसके कारण पेयजल की किल्लत से जूझ रहे हैं। जिस पर विधायक पोर्ते ने मौके से ही पीएचई विभाग के इंजीनियर से फोन पर चर्चा कर स्कूल परिसर के किसी अन्य स्थान पर नए सिरे से बोर खनन करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने दोनों ही स्कूल के बच्चों से कहा कि अब यहां आप लोगों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी होने नहीं दी जाएगी। आपकी प्रत्येक समस्या का समाधान करेंगे साथ ही आप लोगों की प्रत्येक जरूरत का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा। आप सभी पूरी लगन व मेहनत से पढ़ाई करते हुए आगे बढ़ें और क्षेत्र का नाम रोशन करें। विधायक पोर्ते ने बच्चों से यह भी कहा कि यदि भविष्य में आप लोगों को कोई भी परेशानी होती है तो उनसे सीधे संपर्क करें वे सदैव आप सबके साथ खड़ी मिलेंगी। इस दौरान प्रतापपुर के भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष विक्रम नामदेव, सोशल मीडिया प्रभारी आकाश मित्तल व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।