★ पुलिस टीम ने 90 प्रकरणों मे 50 हजार रुपये वसूले समन शुल्क
अंबिकापुर। सरगुजा पुलिस ने बुधवार को देर रात मॉडिफाइड साइलेंसर युक्त बुलेट वाहन एवं यातायात के नियमो की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की।
संयुक्त पुलिस टीम ने शहर के मुख्य मार्ग चौपाटी, महामाया चौक, अम्बेडकर चौक, बनारस रोड मे कार्यवाही कर यातायात के नियमो की अवहेलना करने वाले 90 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के विभिन्न धाराओं में चालानी कार्यवाही करते हुए 50 हजार रुपये समन शुल्क की वसूली कर न्यायालयीन प्रकरण दर्ज किया। मॉडिफाइड साइलेंसर के मामलो मे सख़्ती से कार्यवाही करते हुए कुल 17 प्रकरण बुलेट वाहन चालकों के विरुद्ध दर्ज किये गए। उपरोक्त प्रकरणों मे वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत इस्तगासा कायम कर प्रकरण न्यायालय पेश किया जा रहा है एवं समन शुल्क भी वसूल किये गए हैं। कार्यवाही के दौरान वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई। सरगुजा पुलिस ने आम नागरिको से अपील की है कि वाहनो मे मॉडिफाइड साइलेंसर का प्रयोग न करे, यातायात के नियमों का पालन करें। आगे भी सरगुजा पुलिस की यह कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी। कार्यवाही में प्रधान आरक्षक दिनेश सिंह, प्रधान आरक्षक जितेंद्र यादव, आरक्षक रामशंकर यादव, तुलेश कुजूर, पवन कनौजिया, विकास एक्का, प्रदीप खलखो, अमित सिंह, उमेश्वर पैकरा, प्रवीण सिंह, सुनिल पैकरा, जितेंद्र संडिल्य, सैनिक रामगणेश, विजय साहू, धनजय बरियार शामिल रहे।