अंबिकापुर। केंद्रीय रेल मंत्रालय द्वारा 2018 में स्वीकृत नागपुर- चिरमिरी नई रेलवे लाइन हेतु छत्तीसगढ़ राज्य की अंश राशि 120.5 करोड़ को आज छत्तीसगढ़ बजट में स्वीकृत कर दिया गया है।
ज्ञात हो कि से ब्रिटिश काल में स्वीकृत चिरमिरी–बरवाडीह रेल लाइन का यह हिस्सा चिरमिरी से सीधे नहीं जुड़ रहा था, जिस कारण से मनेन्द्रगढ़ एवं चिरमिरी की सबसे पुरानी रेल लाइन एवं अंचल का विकास प्रभावित हो रहा था। इस रेल लाइन के जुड़ने से कोयला की समाप्ति पर उजडते चिरमिरी एवं चिरमिरी- की रेल सुविधाओं का विकास होगा एवं विकास के नए द्वार खुलेंगे। इस रेल लाइन के बनने से वर्तमान में अंबिकापुर से चलने वाली सभी ट्रेन चिरमिरी को मिल जाएगी एवं चिरमिरी से चलने वाली समस्त ट्रेन अंबिकापुर के यात्रियों के लिए फायदेमंद होगी। चिरमिरी-अनूपपुर, चिरमिरी-रीवा, चिरमिरी-बिलासपुर, चिरमिरी-कटनी, चिरमिरी-चंदिया ट्रेन भी इस लाइन के बन जाने से अंबिकापुर से संचालित की जा सकेगी।
भविष्य में यह रेल लाइन अंबिकापुर–बरवाडीह की नई रेल लाइन से जुड़कर मुंबई- कोलकाता की सबसे कम दूरी की रेल लाइन बनेगी। जिसका फायदा भविष्य में इस अंचल के व्यापार एवं विकास को मिलेगा। इस रेल लाइन को बजट में स्वीकृति मिलने पर नगर के प्रबुद्धजनों और व्यापारी वर्ग ने सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बधाइयां दी है।