प्रतापपुर (सूरजपुर)। शासन के निर्देशानुसार राजस्व विभाग से संबंधित प्रकरण तथा अन्य समस्याओं के निपटान के लिए जिले के प्रत्येक विकासखण्ड में तहसील स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में विकासखंड प्रतापपुर के तहसील परिसर में भी शनिवार को सुबह 10 बजे से तहसील स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में राजस्व से संबंधित प्रकरण तथा अन्य समस्याओं का निराकरण करने विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहेंगे। इस संबंध में प्रतापपुर एसडीएम दीपिका नेताम ने क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि जिन्हें भी राजस्व से संबंधित या अन्य किसी भी प्रकार की समस्या है तो वे शिविर में भाग लेकर अपनी समस्या से जरूर अवगत कराएं उनकी समस्या का त्वरित निराकरण किया जाएगा।