अंबिकापुर। सरगुजा जिले के मैनपाट में देर शाम तेज बारिश के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई है। तेज हवाओं के साथ मौसम बेहद ठंडा हो गया है।
जिले में आज रविवार को दिनभर मौसम खराब रहने की वजह से कई जगहों पर रुक-रुककर बारिश होती रही। दिन भर तेज हवाओं की वजह से ठंड भी बढ़ गई है। देर शाम मैनपाठ की खूबसूरत वादियां में तेज बारिश के साथ ओला वृष्टि शुरू हो गई। यहां भारी वर्षा के साथ-साथ जमकर ओलावृष्टि हुई। जिससे सड़कें और पहाडियां बर्फ से ढक गई हैं। कई स्थानों पर यहां बर्फ की चादर बिछी हुई थी। जिसे देखकर ऐसा लग रहा था मानो की आप कश्मीर या शिमला में हों। वैसा भी मैनपाठ को छत्तीसगढ़ का शिमला कहा जाता है।