अंबिकापुर। नगर के कार्मेल स्कूल प्रबंधन द्वारा बिना कोर्स पूरा कराये ही मनमाने ढंग से छुटटी घोषित करने पर स्कूल प्रबंधन के विरूद्ध उचित कार्यवाही की मांग को लेकर जिला अभिवावक संघ ने कलेक्टर सरगुजा को ज्ञापन सौपा है।
संघ के अध्यक्ष नीलेश ने ज्ञापन में कहा है कि विदित हो कि कुछ दिनों पूर्व कार्मेल स्कूल की एक छात्रा द्वारा कार्मेल स्कूल प्रबंधन के विरूद्ध सुसाईड नोट मे प्रताडना का आरोप लगाते हुए आत्महत्या कर लिया था। जिसके संबंध में पुलिस द्वारा स्कूल की एक शिक्षिका सिस्टर मर्सी के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर सिस्टर मर्सी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि घटना के उपरांत कुछ दिनों तक प्रशासन के निर्देशानुसार कानून व्यवस्था की स्थिति से निपटने स्कूल को बंद रखा गया था, जो कि उचित था। परंतु अब वर्तमान मे स्थिति नियंत्रण में है एवं कार्मेल स्कूल के विरूद्ध किसी भी संगठन द्वारा कोई विरोध-प्रदर्शन एवं आंदोलन की कार्यवाही नहीं हो रही है, किन्तु फिर भी कार्मेल स्कूल प्रबंधन द्वारा जानबूझकर पालको एवं छात्रों पर अनुचित दबाव बनाने स्कूल की छुट्टी घोषित कर दी गई है। जबकि उक्त संबंध में प्रशासन द्वारा कोई निर्देश नही दिया गया है।
संघ ने ज्ञापन में उल्लेख किया है कि स्कूल प्रबंधन द्वारा अभिभावको से पूरी फीस प्राप्त कर लिया गया है, परंतु जान बूझकर अब बच्चों की छुट्टी घोषित कर कदाचार कर रहा है। ऐसे कदाचार के लिए स्कूल प्रबंधन के विरूद्ध मान्यता प्रदान करने के संबंध में भी प्रशासन को ध्यान देना चाहिए। कुछ दिनों पूर्व निजि स्कूलो के साथ प्रशासन की मीटिंग भी हुई थी जिसमे प्रशासन द्वारा पालको एवं बच्चों के हितों के लिए स्कूलो को उचित दिशा-निर्देश भी दिये गए थे। साथ ही बच्चों को मानसिक अवसाद से बाहर लाने हेतु स्कूलों को आवश्यक कार्यवाही करने कहा था, परंतु कार्मेल स्कूल प्रबंधन द्वारा जानबूझकर, बिना कोर्स पूरा कराये ही छुट्टी घोषित कर अभिभावको एवं बच्चों पर एक तरह का भावनात्मक अत्याचार कर रहा है जिस पर प्रशासनिक हस्तक्षेप की आवश्यकता है साथ ही स्कूल प्रबंधन के ऐसे मनमाने आदेश पर रोक लगाना भी आवश्यक है।
सिंह ने अंत मे कहा कि स्कूल प्रबंधन द्वारा आज पर्यन्त तक उक्त छात्रा के आत्महत्या मामले मे खेद तक व्यक्त नही किया गया है। स्कूल प्रबंधन अपने कार्य व्यवहार में बदलाव करने के बजाए अब भी बच्चों एवं अभिभावको पर ही मानसिक दबाव बनाने में लगा है जो कि किशोर न्याय अधिनियम के विभिन्न प्रावधानो के विपरित है।
अभिवावक संघ ने मांग की है कि उक्त आत्महत्या मामले में स्कूल के विरूद्ध की गई कार्यवाही को सार्वजनिक किया जाए, साथ बिना कोर्स पूरा कराये ही छुट्टी घोषित कर बच्चो एवं अभिभावको पर मानसिक दबाव बनाने कार्मेल स्कूल प्रबंधन पर किशोर न्याय अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जाए।