बलरामपुर रामानुजगंज। बुधवार की सुबह 5 बजे के करीब राष्ट्रीय राजमार्ग 343 में कार एवं ट्रक की टक्कर में कार सवार एक युवक की मौत हो गई, वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मृतक एवं सभी घायल अंबिकापुर के बताएं जा रहे हैं। घटना के बाद तत्काल पसता पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को आधे घंटे के मशक्कत के बाद कार से बाहर निकाल कर अस्पताल भेजा गया।
मिली जानकारी के अनुसार शादी समारोह में शामिल हो अंबिकापुर निवासी पांच युवक सेंट्रो कार क्र. सीजी 15 बी 9069 से औरंगाबाद से अंबिकापुर वापस आ रहे थे। इसी दौरान सेमरसोत अमझरनाला के पास विपरीत दिशा से बॉक्साइट लोड रेणुकूट जा रही ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सेंट्रो कार बुरी तरीका से क्षतिग्रस्त हो गया एवं इसमें सवार अंबिकापुर निवासी अभिषेक जायसवाल उम्र लगभग 27 साल बताई जा रही है मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार सवार चार अन्य लोग घायल हो गए। हादसे में घायल आशीष सिंह, दीपक गुप्ता, ओम प्रकाश विश्वकर्मा एवं राजीव विश्वकर्मा को सिर एवं शरीर के अंदरूनी हिस्सों में चोटें आई हैं। बलरामपुर जिला अस्पताल से दो घायलों को अंबिकापुर मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है। सूचना पर तत्काल मौके पर प्रधान आरक्षक अनिल पांडे एवं ओमप्रकाश सिदार पहुंचे। जिनके द्वारा आधे घंटे की मशक्कत के बाद शव एवं घायल को बाहर निकाला गया। आशंका है कि कार चालक को झपकी आने की वजह से हादसा हुआ। पस्ता थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय ने बताया कि पुलिस ने ट्रक क्र सीजी 15 डीडब्ल्यू 8773 चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। हादसे के बाद ट्रक का चालक मौके पर वाहन खड़ा कर फरार हो गया है।