★ शातिर आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी गंभीर आपराधिक प्रकरण हो चुके हैं दर्ज
अंबिकापुर। जबरन अनाचार के एक मामले में फरार आरोपी को सरगुजा पुलिस वर्धा महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर अंबिकापुर ले आई। शातिर आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी गंभीर आपराधिक प्रकरण दर्ज हो चुका है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया ने वर्ष 2023 में कोतवाली थाना पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थिया का वर्ष 2023 मे प्रताप मरावी नामक युवक से जान पहचान हुआ था। परिचय के बाद प्रार्थिया एवं आरोपी का बातचीत लगातार होता था। 21 अक्टूबर 2023 को प्रार्थिया निजी कार्य से अंबिकापुर आई थी, जिसकी जानकारी प्रताप मरावी को भी थी। उक्त दिन देर रात्रि प्रार्थिया के पहुंचने पर प्रताप मरावी अपने मोटरसायकल से बस स्टैंड पहुंचाने प्रार्थिया को अपने वाहन मे बैठाकर लालमाटी जंगल की ओर ले गया। यहां पहुंचकर उसने मारपीट कर जबरन अनाचार किया। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 664/23 धारा 376(2) डी, 323, 506 भादवि कायम कर जांच शुरू की गई। घटना के बाद से आरोपी लगातार फरार चल रहा था। माननीय न्यायालय से अनुमति प्राप्त कर 173 (8) के तहत अभियोग पत्र पेश किया गया था। मामले मे आरोपी की खोजबीन लगातार पुलिस टीम द्वारा की जा रही थी। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि वह वर्धा महाराष्ट्र में छुपा है। सूचना पर पुलिस टीम ने वर्धा पहुंच आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम प्रताप मरावी उर्फ़ मनोहर अगरिया उर्फ़ कविता राम उर्फ़ आँशु आ. हसीब अगरिया 28 वर्ष निवासी करदोनी थाना लुंड्रा सरगुजा होना बताया। आरोपी ने घटना करना स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी युवक को न्यायिक अभिरक्षा मे भेज दिया है। कार्यवाही में महिला प्रधान आरक्षक वीणा रानी तिर्की, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, सूरज रॉय, आरक्षक जितेश साहू, रुपेश महंत, लालभुवन सिंह व प्रदीप सिंह शामिल रहे।