प्रतापपुर (सूरजपुर)। चंदौरा थाना अंतर्गत ग्राम दवनकरा के दर्रीपारा में 4 फरवरी को आयोजित हुई चंगाई सभा में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए मतांतरण के आरोप वाले मामले में कार्रवाई न होने से नाराज संगठन के कार्यकर्ताओं ने बनारस मार्ग में स्थित चंदौरा थाना चौक में चक्काजाम कर धरना प्रदर्शन करते हुए पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इस बीच मौके पर पहुंचे प्रतापपुर एसडीएम दीपिका नेताम, एसडीओपी पुलिस अरुण नेताम व नायब तहसीलदार राधेश्याम तिर्की धरना प्रदर्शन कर रहे हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को कार्रवाई का आश्वासन देते हुए चक्काजाम व धरना प्रदर्शन समाप्त करने की अपील करते रहे। संगठन के कार्यकर्ता चंगाई सभा का आयोजन करने वालों पर ग्रामीणों का मतांतरण करने का आरोप लगाते हुए तत्काल ठोस कार्रवाई करने व उक्त मामले में थाना प्रभारी नीलिमा तिर्की पर ठोस कार्रवाई न करने का आरोप लगा उन्हें हटाने की मांग पर अड़े रहकर धरना प्रदर्शन करते रहे। अंततः मौके पर मौजूद अधिकारियों ने चंगाई सभा का आयोजन करने वालों पर धारा 151 के तहत अपराध दर्ज करने का आश्वासन दिया। साथ ही थाना प्रभारी को हटाने की मांग के संबंध में पुलिस के उच्चाधिकारियों को अवगत कराने की बात कही, तब कहीं जाकर हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ कर धरना प्रदर्शन व चक्काजाम समाप्त किया। लगभग तीन घंटे तक चले चक्काजाम के कारण बनारस मार्ग के अवरूद्ध हो जाने से मार्ग के दोनों ओर छोटे बड़े वाहनों की लंबी कतार लगी रही।
बता दें कि इस मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने 12 फरवरी को तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा था। जिसमें 14 फरवरी तक उचित कार्रवाई न होने पर 15 फरवरी को चंदौरा थाना चौक में चक्काजाम कर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी गई थी। पर जब 14 फरवरी तक भी उक्त मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई तो आक्रोशित हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को अपनी पूर्व चेतावनी के अनुसार 15 फरवरी को चंदौरा थाना चौक में चक्काजाम व धरना प्रदर्शन करने पर बाध्य होना पड़ा। हालांकि पुलिस हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व में की गई शिकायत के आधार पर चंगाई सभा के आयोजन में शामिल चार लोगों पर धारा 107, 16 के तहत अपराध दर्ज करने की कार्रवाई कर चुकी है। पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता इस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं थे उनका कहना था कि चंगाई सभा की आड़ में मतांतरण का खेल खेलने वालों में अन्य लोग भी शामिल थे पर पुलिस ने उनके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की इसी को लेकर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता नाराज चल रहे थे।
मतांतरण पर रोक लगाने सौंपा ज्ञापन
मतांतरण वाले मामले में प्रशासन द्वारा दिए गए ठोस कार्रवाई के आश्वासन के बाद चक्काजाम व धरना प्रदर्शन समाप्त कर हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने पुलिस विभाग के एसडीओपी अरुण नेताम को चंदौरा थाने में एक ज्ञापन भी सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि चंगाई सभा की आड़ में मिशनरियों द्वारा चंदौरा थाना क्षेत्र के दवनकरा दर्रीपारा, सेमरा खुर्द, सिंघरी, मटीगड़ा व अन्य गांवों में रहने वाले भोले भाले ग्रामीणों को झूठे चमत्कार दिखाकर व प्रलोभन देकर उनका मतांतरण कर उन्हें ईसाई धर्म में परिवर्तित करने का खेल खेला जा रहा है। ज्ञापन में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने एसडीओपी नेताम से अपील करते हुए इस तरह की गतिविधियों पर तत्काल रोक लगाने व इस तरह के कार्य में शामिल लोगों पर दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग की है।