अंबिकापुर। नगर के होटल पर्पल आर्किड में क्रिएशन ग्रुप द्वारा सामाजिक, धार्मिक समरसता के मजूबत कड़ी सैयद अख्तर हुसैन को श्रद्धांजलि देने जुटे लोगों अश्रुधारा से पूरा माहौल गमगीन हो गया। सभी ने रुंधे गले, नम आंखों से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। नगर के वरिष्ठ नागरिकों, परिजनों, इष्ट मित्रों और क्रिएशन परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में स्वर्गीय सैयद अख्तर को याद किया गया। सभी की आंखे झलक गईं।
संध्या छह बजे से प्रारंभ इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई। इसके उपरांत उनकी तस्वीर पर सबने श्रद्धा सुमन अर्पित किया। सर्वप्रथम सैयद अख्तर के जीवन वृतांत पर आधारित एक वीडियो प्रोजेक्टर पर प्रदर्शित किया गया और रेडियो कलाकार आकस्मिक उद्घोषिका आकाशवाणी डा. शबनम खानम ने अपनी आवाज़ में अख्तर शब्द के मायने बताए। कार्यक्रम का संचालन करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र तिवारी और शबनम खानम एवं अधिवक्ता जयेश वर्मा ने उनके तस्वीरों से सजे जिंदगी के हर पल को बयां करती उनकी फोटो डॉक्युमेंट्री प्रदर्शित की। कार्यक्रम में मौजूद क्रिएशन के वरिष्ठ सदस्य लेखराज अग्रवाल एवं वंदना दत्ता ने आज के श्रद्धांजलि सभा पर अपने उद्गार व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा को याद किया।
इस श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए अंबिकापुर के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शफी अहमद, भाजपा नेता आलोक दुबे, जिला पंचायत उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता, पत्रकार अनंगपाल दीक्षित, सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद अशफाक अली, आशीष वर्मा, श्रीमति इति चतुर्वेदी ने उनके साथ गुजारे पलों को याद कर उनके व्यक्तित्व और जिंदगी के अनछुए पहलुओं को रेखांकित किया और समाज में उनके अहम योगदान, सामाजिक एकता, आपसी भाईचारे और सर्व धर्म समभाव के लिए उनके किए कार्यों को याद किया। परिवार की ओर से बोलते हुए उनके बड़े भाई सैयद अल्ताफ हुसैन ने अख्तर की जिंदगी से जुड़े कई पहलुओं को याद कर इसे एक अपूरणीय क्षति बताया। इन्होंने सभी जनों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अपनी संवेदना व्यक्त की। कार्यक्रम में मौजूद सैयद अख्तर के बहनोई मोहम्मद दानिश रफीक ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान क्रिएशन ग्रुप के सुभाष अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, श्रीमती इंदू सिंह, रमाकांत राय, संतोष सिंह, डा. अभिजीत जैन, डा. चेतना जैन, श्रीमती सुजाता अग्रवाल, रविंद्र तिवारी, एनसीसी ग्रुप के राकेश तिवारी, डीके सिंह, सुनील सिंह, अजय तिवारी, सुभाष राय, दुर्गेश गुप्ता, मोहम्मद आरिफ़, अविनाश ठाकुर ने भी अपने उदगार व्यक्त कर उनके सामाजिक सरोकार और एनसीसी ग्रुप के साथ बिताए पलों को याद किया।
शोक सभा में तस्वीरों के माध्यम से समाज के अलग-अलग वर्गों के साथ अनेक गतिविधियों में उनकी सहभागिता और जीवंत प्रयासों को प्रदर्शित कर उनके व्यक्तित्व के अनेक पहलुओं को याद किया गया। कार्यक्रम में जयेश वर्मा, बीनू मथाई, अजय पाठक बंटी, प्रणव चक्रवर्ती ने उन्हें याद करते हुए उनके साथ दोस्ती के किस्सों को याद किया। इस दौरान क्रिएशन परिवार द्वारा सैयद अख्तर की याद में है रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें क्रिएशन के सदस्यों ने रक्तदान किया। अशफाक अली, सुरेंद्र तिवारी, एवं नासिर खान ने गीतों और रचनाओं के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि दी। आभार प्रदर्शन राकेश अग्रवाल ने किया। अंत में कार्यक्रम का संचालन कर रहे सुरेंद्र तिवारी, जयेश वर्मा, डा. शबनम खानम के उदगार के साथ पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम समापन किया गया।
इस दौरान डा. योगेंद्र गहरवार, डा. हिमांशु गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, अधिवक्ता दिनेश कुमार सोनी, अशोक कुमार जिंदल, सीए अरूण कुमार गुप्ता, श्वेता गुप्ता, राजीव स्वर्णकार, पत्रकार विमलेश त्रिपाठी, नाज़िम खान, पुनीत सिंह, सुनील चतुर्वेदी, रज्जन द्विवेदी, देवराज बाबरा, विकास गुप्ता, दिवाकर उपाध्याय, श्रीमति अनीता अग्रवाल, फिरदौस खान, पिंकी छाबड़ा, सायरा बानो, जया मिंज, कंचन उपाध्याय, प्रगति दीक्षित, रमा पैकरा, प्रदीप जायसवाल, ज़ाकिर हुसैन एवं बड़ी संख्या में नगरवासी मौजूद रहे।