बतौली (सरगुजा)। जिले में पीएम विश्वकर्म योजना संचालन के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन कर दिया गया है। प्रदेश संयोजक ने तीनों सदस्यों की नियुक्ति कर दी है।
इस संबंध में बताया जा रहा है कि पीएम विश्वकर्मा योजना में पंजीयन का कार्य चल रहा है। पंजीयन के पश्चात ये दस्तावेज जिला कलेक्टर के समक्ष हस्ताक्षर हेतु रखे जाएंगे।केंद्र शासन ने प्रत्येक जिलों के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। इन तीनों सदस्यों द्वारा दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने के पश्चात ही जिला कलेक्टर द्वारा हस्ताक्षर किया जाएगा। सरगुजा जिले के लिए अभिमन्यु गुप्ता भाजपा जिला महामंत्री, राजेंद्र जायसवाल ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष और हरी गुप्ता ओबीसी मोर्चा महामंत्री की नियुक्ति की गई है। प्रदेश संयोजक छत्तीसगढ़ के व्ही विश्वनाथनआचारी ने इन तीनों की नियुक्ति की है। इस संबंध में हरी गुप्ता ने बताया कि केंद्र शासन के निर्देश पर सदस्यों की नियुक्ति की गई है। पीएम विश्वकर्म योजना का संचालन पूरी परिपक्वता से की जा सके। इस हेतु समिति का गठन किया गया है। इस योजना के संचालन से जिलेभर के शिल्पकार, बढ़ई, स्वर्णकार, लोहार, राजमिस्त्री लाभान्वित हो सकेंगे। योजना के तहत सरकार न्यूनतम ब्याज दर पर लोन भी उपलब्ध कराएगी। इसके अलावा हितग्राहियों को मानक प्रशिक्षण भी प्राप्त हो सकेगा। इसके बाद रोजगार के अनेक अवसर सामने आ सकेंगे।