अंबिकापुर। शहर के नमनाकला में रविवार को देर शाम एक निर्माणाधीन मकान में फांसी में झूलता शव मिलने के मामले में पुलिस ने मृतिका की पहचान कर ली है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले में गांधीनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात नमनाकला में एक निर्माणाधीन मकान में 14 वर्ष की किशोरी की फांसी पर लटकती लाश मिली थी। मोहल्लेवासियों ने तत्काल इसकी सूचना गांधीनगर पुलिस को दी। आज सुबह दुबारा पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि घटना स्थल के पास ही मृतिका का घर है। परिजनों ने शव की पहचान अनुष्का मिंज पिता जयफूल मिंज 14 वर्ष निवासी नमनाकला के रूप में की है। वह कार्मेल स्कूल में कक्षा 8वीं ‘सी’ की छात्रा थी। छात्रा की मां कार्मेल स्कूल में पियून के पद पर पदस्थ हैं और पिता एक्ससिस बैंक में गार्ड हैं। बताया जा रहा कि कल रविवार को वह अपने परिजनों के साथ चर्च गई थी। करीब 1 बजे परिजनों ने उसे वापस घर लौटकर पढ़ाई करने की बात कह भेज दिया। परिजन जब घर पहुंचे तो घर मे ताला बंद देख अनुष्का को खोजने लगे। साथ पढ़ने वाली सहपाठी छात्राओं से व मोहल्ले में काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नही चला। देर शाम परिजनों को पता चला कि उनकी पुत्री ने निर्माणाधीन मकान में फंसी लगा ली। आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगालने पर छात्रा के साथ एक अन्य युवक दिख रहा है। छात्रा ने किस वजह से फांसी लगाई यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। निर्माणाधीन मकान के आसपास सीसीटीवी की भी जांच की जा रही है। अभिवावक संघ के निलेश सिंह व धनजंय मिश्रा भी मृतक छात्रा के घर पहुंचे और परिजनों से बातचीत कर ढांढस बंधाया।
छेड़छाड़ से थी परेशान- जयफूल मिंज
मृत छात्रा के पिता जयफुल मिंज ने बताया कि उसे मोहल्ले का एक लड़का जो कॉलेज में पढ़ता है अक्सर स्कूल जाते-आते एवं कोचिंग जाने के दौरान परेशान करता था। कल बेटी के नही मिलने पर उससे भी फोन कर पूछताछ की लेकिन वह कुछ भी नही बताया।