अंबिकापुर। मार्केटिंग में लाखों की आय का झांसा देकर ठगी के शिकार हुए सैकड़ों युवक-युवतियों ने आज सरगुजा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच शिकायत दर्ज कराई। शिकायत पर पुलिस ने जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार अंबिकापुर में एक मार्केटिंग कंपनी (वर्चुअल फैशन) द्वारा नौकरी का झांसा देकर युवक-युवतियो से ठगी करने का मामला सामने आया है। युवतियों ने बताया कि उन्हें, एक कंपनी में नौकरी के नाम पर ज्वाइन कराया जाता है। कंपनी का आफिस अंबिकापुर मनेन्द्रगढ़ रोड़ में स्थित है। इसके बाद वहां फैशन के क्षेत्र में काम करवाया जाता है। उन्होंने बताया कि ज्वाइनिंग के दौरान मार्केटिंग के जरिए अच्छी आय देने का झांसा दिया जाता है। वही ज्वाइनिंग से पहले युवक युवतियों से प्रोडक्ट देने की बात कहकर किसी से 14 हजार तो किसी से 35 से 70 हजार रुपए ले लिया गया और कहा गया कि आगे बढ़ने के लिए हर सदस्य को चार और सदस्यों को जोड़ना होगा। बाद में न तो किसी को कोई प्रोडक्ट दिया गया और न ही पैसा दिया गया। पैसा वापस मांगने पर कम्पनी के लोग लगातार टाल-मटोल करते हैं। इसी बात की शिकायत एसपी ऑफिस पहुंचकर की जा रही है। इधर पुलिस जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है। गौरतलब है कि इस कंपनी के द्वारा इसके पूर्व भी सैकड़ो युवक-युवतियों को ठगा गया था। पूर्व में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने संचालक को जेल भी भेजा था। बावजूद इसके पुनः इस कंपनी का संचालन शुरू कर शहर में खुलेआम भोले-भाले युवक-युवतियों को ठगा जा रहा है।
प्रभारी नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कौशिक ने इस संबंध में कहा कि मामले में शिकायत प्राप्त हुई है। जांच के बाद ही कुछ कह पाना संभव होगा।