★ 212 वाहनों से वसूले गए 1,41,700 रूपये समन शुल्क, 2 वाहन जप्त, डेढ़ सौ की संख्या में तैनात पुलिस फोर्स एवं 10 पॉइंट पर चला संयुक्त अभियान
★ नाबालिग वाहन चालक, तीन सवारी, शराब पीकर वाहन चलाने एवं मॉडिफाइड साइलेंसर वाले वाहन चालकों पर हुई कार्यवाही
अंबिकापुर। सोमवार की देर शाम सरगुजा पुलिस द्वारा विजिबल पुलिसिंग के तहत शहर में सघन चेकिंग अभियान की कार्यवाही की गई। पुलिस ने अलग-अलग प्वाइंट पर 212 वाहनों पर कार्यवाही करते हुए 1,41,700 रूपये समंस शुल्क वसूल किये। जबकि 2 वाहनों जप्त करने की कार्यवाही भी की गई।
पुलिस राजपत्रित अधिकारियो के देखरेख में बीती रात डेढ़ सौ पुलिसकर्मियों ने शहर के अनेक हिस्सों में सघन चेकिंग अभियान शुरू की। सभी प्रमुख चौक-चौराहों सहित शहर की सभी आउटर सीमा पर तैनात पुलिस बल ने नाबालिग वाहन चालक, तीन सवारी, शराब पीकर वाहन चलाने एवं मॉडिफाइड साइलेंसर वाले वाहन चालकों पर सख्ती के साथ कार्यवाही की। सरगुजा पुलिस द्वारा शहर के 10 प्रमुख चौक-चौराहे पर पुलिस टीम तैनात किये गए थे, जिसमें समलाया चौक, भारत माता चौक, बंगाली चौक, चांदनी चौक, बिलासपुर चौक, बस स्टैंड तिराहा, चौपाटी, अम्बेडकर चौक, पंजाब गार्डन तिराहा, साईं मंदिर तिराहा के पास संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सघन जांच की गई। कार्यवाही के दौरान 212 से अधिक वाहनों पर चालानी कार्यवाही की गई एवं 2 वाहनों को जप्त कर न्यायालय भेजा गया। कार्यवाही दौरान वाहन मालिकों से कुल 1,41,700 समन शुल्क वसूली गई। मौके पर उपस्थित पुलिस अधिकारियों ने नाबालिग वाहन चालकों के परिजनों को बुलाकर सख्त चेतावनी देते हुए विधिवत कार्यवाही की गई। मॉडिफाइड अमानक साइलेंसर के मामले मे सरगुजा पुलिस ने मौके पर अमानक साइलेंसर को निकलवाकर जप्तकर वाहन मालिकों पर चालानी कार्यवाही की।
अपील
सरगुजा पुलिस यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों पर निरंतर अभियान चलाकर कार्यवाही करेगी। सरगुजा पुलिस आमनागरिकों से अपील करती हैं कि यातायात के नियमो का पालन करें, नाबालिगो को वाहन चलाने ना देवे, सरगुजा पुलिस आमनागरिकों की सेवा एवं सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है।