अंबिकापुर। सरगुजा जिले के लखनपुर और मैनपाट विकासखंड के पांच गांव के 18 सौ हेक्टेयर में हरियाणा की मेसर्स स्टरलाइट ग्रिड 36 लिमिटेड कंपनी द्वारा 12 सौ मेगावाट वाले एनर्जी स्टोरेज लगने की जानकारी लगते ही गांव वालों का विरोध शुरू हो गया है। दर्जनों की संख्या में ग्रामीण महिला-पुरुष आज कलेक्टर सरगुजा को इसके विरोध में ज्ञापन सौपने अंबिकापुर कलेक्ट्रोट पहुंचे।
दरअसल लखनपुर और मैनपाट विकास खंड के 5 ग्राम पंचायत पटकुरा, ढोढाकेसरा, तिरकेला, लब्जी और डाडकेसरा के ग्रामीण आज बुधवार को दोपहर कलेक्ट्रोट पहुंचे। कलेक्टर के नाम सौपें गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा है कि हमलोग वन उपज पर आधारित हैं। इसी जंगल से हम अपना जीवन यापन करते आए है। इस क्षेत्र में राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र, यादव, उरांव सहित अन्य जनजाति के लोग निवासरत हैं। जिसका विरोध इस पावर प्लांट को लेकर देखा जा रहा है और कलेक्टर से शिकायत करने जिला मुख्यालय अंबिकापुर पहुंच गए। जहां ग्रामीणों ने अपनी मांग को रखा हैं। गौरतलब है कि हरियाणा की कंपनी के द्वारा पूर्वर्ती कांग्रेस सरकार के साथ एमओयू साइन किया गया था। अब देखना होगा कि इन ग्रामीणों का विरोध कब तक जारी रहता है।
ज्ञापन सौंपने में पांच गांव के सरपंच, उपसरपंच सहित ग्रामीण मनोज खेस, गणेश मिंज, दिनेश टोप्पो, सत्यनारण यादव, अमर साय, लाल साय, प्रेमसाय तिर्की व अन्य ग्रामीणजन उपस्थित थे।