अंबिकापुर। दहेज प्रताड़ना से तंग होकर नवविवाहिता द्वारा खुदकुशी कर लेने एक मामले में पुलिस ने जांच के बाद पति समेत सास-ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार रुमा यादव निवासी मैनपाठ का विवाह जून 2023 में नागेंद्र यादव पिता गुलाब यादव निवासी ग्राम जमदरा, कुन्नी लखनपुर से हुआ था। विवाह के बाद से ही लगातार दहेज को लेकर रूमा यादव को घरवालों द्वारा परेशान किया जाता था। 1 अक्टूबर 2023 को घर पर ही नवविवाहिता ने फांसी लगा आत्महत्या कर ली। उसी दिन मृतिका के ससुर गुलाब यादव ने चौकी कुन्नी आकर सूचना दी कि उसकी बहु मृतिका रुमा यादव अपने मायके मैनपाट जाने कर लिए बोल रही थी, जिसे मना करने पर वह गुस्से में आकर कमरे के अंदर घुसकर फांसी लगा आत्महत्या कर ली है। कुन्नी पुलिस ने सूचना पर मामले में प्रथम दृष्टिया मर्ग कायम कर जांच शुरू किया। जांच में यह बात सामने निकलकर आई कि मृतिका रुमा यादव के पति नागेंद्र यादव, ससुर गुलाब यादव, सास आरती यादव द्वारा मृतिका को दहेज़ की माँग को लेकर प्रताड़ित किया जाता था। जिससे मृतिका तंग आकर घर में फांसी लगा आत्महत्या कर ली। कुन्नी पुलिस ने आरोपी पति नागेंद्र यादव 23 वर्ष, ससुर गुलाब यादव 42 वर्ष व सास आरती यादव 40 वर्ष को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेज दिया है। इस कार्यवाही में चौकी कुन्नी से प्रधान आरक्षक सुरजीत कोरी, सोनसाय भगत, महिला आरक्षक प्रियंका तिर्की, आरक्षक गोविन्द टोप्पो शामिल रहे।