अंबिकापुर। विगत दिवस सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत फ्लाई ऐश ईंट बनाने वाली फैक्ट्री में हुए एक हादसे में 19 वर्षीय युवती की मौत के मामले में जांच के बाद पुलिस ने फैक्ट्री संचालक को गिरफ्तार कर लिया है। फैक्ट्री में लगी हुई मिक्सर मशीन को साफ करने के दौरान युवती की उसकी चपेट में आ जाने से मौत हो गई थी।
बता दें घटना सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम कोट गुड़ीपारा की है।जहाँ फ्लाई ऐश ईंट बनाने वाली फैक्ट्री में 14 फरवरी 2023 को एक हादसा हो गया था। फ्लाई ऐश फैक्ट्री में लगी मिक्सर मशीन साफ करने के दौरान ग्राम कोट घुईडांड निवासी 19 वर्षीय रजमनिया आ अमृत राम उसकी चपेट में आ गई। इस हादसे के बाद उसे उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहाँ चिकित्सक ने युवती को मृत घोषित कर दिया था इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी थी।
जांच में पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर गणेश फ्लाई ऐश के संचालक द्वारा अप्रशिक्षित कारीगरों से बिना पर्याप्त सुरक्षा संसाधन के काम कराया जाना पाया गया। आरोपी गणेश सोनी 55 वर्ष निवासी कोट सीतापुर से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किया गया तो आरोपी ने उपेक्षापूर्ण कार्य से मृतिका की मृत्यु होना स्वीकार किया। आरोपी के विरुद्ध थाना सीतापुर मे अपराध क्रमांक 51/24 धारा 304 (ए) भादवि का अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर प्रकरण जमानतीय होने से जमानत मुचलका पर रिहा किया गया हैं। पुलिस की इस कार्यवाही में थाना सीतापुर सहायक उप निरीक्षक शिवचरण साहू, प्रधान आरक्षक राम बचन राम, आरक्षक संजय एक्का, अर्जुन पैकरा, मनोहर पैकरा, सैनिक रमेश शामिल रहे।