अंबिकापुर। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के वाड्रफनगर फॉरेस्ट रेंज में बीते गुरुवार की देर रात 3 हाथियों के दल ने ग्राम ककनेसा में दो मकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया। हाथियों के डर से शिक्षा विभाग ने आसपास के पांच स्कूलों को बंद कर छुट्टियां घोषित कर दी है।
बता दें कि बीते दस दिनों से वाड्रफनगर के ग्राम ककनेसा में 3 हाथियों का दल लगातार उत्पात मचा रहा है जिससे ग्रामीण दहशत में हैं। जहां हाथी लगातार गांव के मकानों को क्षतिग्रस्त करने के साथ ही गेहूं की फसल को भी चौपट कर दे रहे हैं। हाथियों की आवाजाही को देखते हुए हाथियों से बचने के लिए इलाके में मुनादी कराकर लोगों को अलर्ट रहने को कहा जा रहा है। रिहायशी इलाकों में मुनादी कराकर लोगों को जंगल की तरफ नहीं जाने और अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलने के लिए अलर्ट किया जा रहा है। हाथियों के बढ़ते खतरे को देखते हुए ककनेशा ग्राम पंचायत के आसपास के पांच स्कूलों को शिक्षा विभाग के द्वारा बंद कर छुट्टियां घोषित कर दी गई है।