बैकुंठपुर (कोरिया)। संभागीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं सरगुजा संभाग के द्वारा 12 फरवरी को सीएमएचओ कोरिया को आदेशित किया गया था की पीएचसी टेंगनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटना का भ्रष्टाचार संबंधी जांच अतिशीघ्र करा कर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के लिए कहा गया था उक्त आदेश के तारतम्य में सीएमएचओ के द्वारा 15 फरवरी को जांच दल गठित कर भेजा गया था जांच में प्रथम दृष्टतीय अनिमित्ता पाई गई थी ।फिर अचानक ऐसी क्या वजह रही की जांच करने उपरांत जांच दल ही बदलनी पड़ी। अपने द्वारा चयनित जांच दल पर ही भरोसा नहीं रहा सीएमएचओ को तो उनके द्वारा पुनः नई जांच दल गठित कर दी गई जिस पर अब शिकायतकर्ता को यकीन नहीं हो रहा कि जांच सही हो पाएगी। सीएमएचओ कोरिया के द्वारा तद उपरांत 19 फरवरी को जांच दल को ही बदल दिया गया ।
आखिर क्यों बदलनी पड़ी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोरिया को स्वयं की बनाई चयनित जांच दल
कोरिया जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अपने कार्यों को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। स्वास्थ्य मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोरिया के द्वारा जांच दल बदलने को लेकर शिकायतकर्ता असंतुष्ट है। इस संबंध में शिकायत संभागीय संयुक्त संचालक अंबिकापुर, कलेक्टर कोरिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोरिया को शिकायतपत्र के माध्यम से जांच दल बदलने संबंधी मामले में अवगत कराया गया है। शिकायतकर्ता के द्वारा पत्र में पांच सदस्य टीम की मांग की गई है जिससे जांच निष्पक्ष हो सके।
खंड चिकित्सा अधिकारी पटना भी संदेह के दायरे में
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टेंगनी जो की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटना के अंतर्गत आता है यदि उनके अधीनस्थ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भ्रष्टाचार हुआ है तो की ना कही खंड चिकित्सा अधिकारी भी जिम्मेदार हो सकते है। अब देखने वाली बात यह होगी कि जांच सही हो पाती है या नहीं या फिर बाकी की तरह इस पर भी पर्दा डालने का प्रयास किया जाएगा।