चिरमिरी (एमसीबी)। कोरिया जिले के चरचा वेस्ट अंडरग्राउंड कोयला खदान में बड़ा हादसा हो गया है। साइड फॉल की चपेट में आने से एक श्रमिक की मौत हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार चरचा वेस्ट अंडरग्राउंड कोयला खदान में बुधवार सुबह साढ़े 5 बजे ब्लास्टिंग के दौरान साइड फॉल की चपेट में आने से एक श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे फौरन एसईसीएल रीजनल अस्पताल पहुंचाया गया। यहां से उसे अपोलो बिलासपुर के लिए रेफर किया गया था, लेकिन बीच रास्ते में ही मजदूर ने दम तोड़ दिया। एसईसीएल के अनुसार, मृतक दंश कुमार 35 वर्षीय कैटेगरी 1 जनरल मजदूर था।
एसईसीएल बैकुंठपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक बीएन झा ने कहा, “साइड फॉल की जांच सेफ्टी आईएसओ और डीजीएमएस करेगी। दोषियों पर कार्रवाई किया जाएगा। खदान हादसे की जांच के लिए बिलासपुर से टीम पहुंच चुकी है।”
परिजनों को एसईसीएल देगी मुआवजा:
चरचा वेस्ट अंडरग्राउंड कोयला खदान में हादसे के बाद एसईसीएल मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया गया है। महाप्रबंधक बीएन झा ने बताया है कि एसईसीएल की ओर से तत्काल 15 लाख रुपए दी जा रही है। इसके साथ ही परिवार के एक सदस्य को नौकरी भी दिया जाएगा।