★ होली क्रॉस वीमेन्स कॉलेज में आयोजित हुआ एक्सपर्ट लेक्चर
अंबिकापुर। शहर के होली क्रॉस वीमेंस कॉलेज के गणित विभाग द्वारा मंगलवार को महाविद्यालय के कॉन्फ्रेस हॉल में महाविद्यालय की प्राचार्य डा. सिस्टर शांता जोसेफ के निर्देशन में एक्सपर्ट लेक्चर का आयोजन किया।
आयोजन में वक्ता प्रोफेसर एसके पाण्डेय, प्रोफेसर एंड हैड, आईआईटी बीएचयू, वाराणसी उत्तरप्रदेश ने गणितीय मॉडलिंग विषय पर आपने ओजपूर्ण वक्तव्य में सर्वप्रथम गणित विषय व गणितीय मॉडलिंग के उपयोग को सभी के लिए अनिवार्य बताया। उन्होंने गणित को विज्ञान की माता की संज्ञा दी। विषय-वस्तु को बड़े रोचकता व सरलता से उदाहरण और अनुप्रयोग सहित प्रस्तुत करते हुए गणितीय मॉडल व इसके नामकरण की पद्धति को विस्तार पूर्णक बताया। कार्यक्रम में विद्वान वक्ता प्रोफेसर अखिलेश कुमार सिंह, को-आर्डिनेटर, स्कूल ऑफ मैटेरियल्स साइंस एंड टेक्नोलॉजी, आईआईटी बीएचयू, वाराणसी उत्तरप्रदेश ने साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी विषय पर अपने शानदार वक्तव्य में पदार्थ विज्ञान में उपयोगी तकनीकों की सविस्तार जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को नैनो तकनीक के बारे में समझाया। आयोजन में मंच का संचालन आलोक चक्रवर्ती, सहायक प्राध्यापक, गणित ने किया। उन्होंने बताया कि किसी अमूर्त तंत्र के अवयवों से होने वाले अन्तर्सम्बन्धों का गणित की भाषा में वर्णन गणितीय मॉडलिंग है। आयोजन में आभार सिस्टर दिव्या गुलाब मिंज द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डा. सिस्टर शांता जोसेफ ने छात्राओं को गणित के सूत्रों तथा अवधारणाओं का अनुप्रयोग कर देश का एक सफल गणितज्ञ बनने का सुझाव दिया। कार्यक्रम में गणित विभाग से श्वेता सिंह, भौतिक विषय से मधु पाण्डेय व गणित विभाग की सम्पूर्ण छात्राएं उपस्थित रही।