★ देशभर में प्रतिबंध लगाने वृंदावन में हुई बैठक
रायपुर। देशभर में प्री वेडिंग शूट पर प्रतिबंध लगाने का अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन ने निर्णय लिया है। बैठक में राष्ट्रीय स्तर पर अग्र अलंकरण देने और विपश्यना आचार्य सत्यनारायण गोयनका को भारत रत्न देने की मांग भी की है।
बैठक में छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन को सर्वश्रेष्ठ प्रांतीय इकाई का अवार्ड मिला है। वृंदावन, मथुरा में गत दिनों 9 और 10 मार्च को हुए सम्मेलन में प्रदेश के प्रतिनिधि के रूप में शामिल होने गए अशोक अग्रवाल ने बताया कि सम्मेलन में विविध मुद्दों पर चर्चा करके प्री वेडिंग शूट पर प्रतिबंध लगाया है। अब देशभर में अग्रवाल समाज के किसी भी परिवार में होने वाली शादियों में प्री वेडिंग शूट नहीं की जाएगी। सभी प्रांतों के पदाधिकारियों और समाजजनों ने इस निर्णय का निर्णय स्वागत किया। राष्ट्रीय चेयरमैन प्रदीप मित्तल के मार्गदर्शन में अनेक मुद्दों पर चर्चा की गई। जी नेटवर्क के चैयरमेन सुभाष चंद्रा ने कहा कि देशभर में अग्रवाल समाज की राष्ट्रीय संस्थाओं को एकजुट कर दिल्ली में एक शानदार भवन बनाया जाएगा।
दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्य समिति में छत्तीसगढ़ प्रदेश से वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा अशोक अग्रवाल रायपुर, छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के अध्यक्ष नेतराम अग्रवाल भिलाई, प्रांतीय पदाधिकारी अशोक मोदी कोरबा, सुरेश मंगल बिल्हा, युवा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष आशीष सेक्सरिया दुर्ग, राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य अधिवक्ता बाबूलाल अग्रवाल रायगढ़, कन्हैया गोयल शक्ति, संतोष लोहिया राजनांदगांव, सुनीता लोहिया राजनांदगांव प्रमुख रूप से शामिल हुए।