अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ वासियों से किए गए वादे के अनुरूप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा महतारी वंदन योजना के तहत छत्तीसगढ़ के 70 लाख 12000 मातृशक्ति को ₹1000 प्रति माह प्रोत्साहन राशि दिया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के प्रति आभार व्यक्त करने मितानिन बहनों के विशेष सहभागिता से महतारी वंदन सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन माता राजमोहिनी भवन में 16 मार्च को प्रातः 10:00 बजे से आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए भाजपा महिला मोर्चा सरगुजा जिले की अध्यक्ष श्रीमती फुलेश्वरी सिंह ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में महिला मोर्चा की बहनों के साथ-साथ सरगुजा, सूरजपुर एवं बलरामपुर जिले की मितानिन बहने बड़ी संख्या में पहुंचेंगी। शासन की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने में मितानिन बहने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इसलिए इनके माध्यम से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करने यह आभार कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन की मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े सहित जिले के सभी विधायक एवं जिलाध्यक्ष तथा लोकसभा सांसद प्रत्याशी चिंतामणि महाराज विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष ने सभी मातृशक्ति एवं पार्टी पदाधिकारियों से इस कार्यक्रम में सहभागिता दर्ज करने की अपील की है।