अंबिकापुर। संत गहिरा गुरु यूनिवर्सिटी सरगुजा अपने कारनामों से सुर्खियों में रहने वाले यूनिवर्सिटी ने एक बार फिर अपनी गलती को दुहरा दिया है। आज यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित बीएससी की परीक्षा में न्यू कोर्स पेपर की जगह ओल्ड कोर्स पेपर के प्रश्न पत्र छात्र-छात्राओं को थमा दिया गया। जिसकी वजह से परीक्षा में शामिल छात्र-छात्राएं काफी नाराज नजर आये।
बता दें कि संत गहिरा गुरु यूनिवर्सिटी के द्वारा अलग-अलग विषयों की परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। सोमवार को बीएससी प्रथम वर्ष का अंग्रेजी विषय की परीक्षा सरगुजा संभाग में आयोजित की गई। इस परीक्षा में हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए। जब परीक्षा लिखने का समय आया तब देखा गया कि बीएससी की परीक्षा में न्यू कोर्स की जगह ओल्ड कोर्स का प्रश्न पत्र थमा दिया गया। जिसकी वजह से छात्र-छात्राएं काफी नाराज हुए और इधर छात्र संगठन के पदाधिकारी द्वारा सरगुजा यूनिवर्सिटी को ज्ञापन सौपकर, इस लापरवाही के संबंध में कार्रवाई करने की बात कुलसचिव से की है। रचित मिश्रा पदाधिकारी छात्र संगठन ने कहा कि आज के पेपर में ओल्ड कोर्स के प्रश्न पूछे गए हैं, जिससे छात्र नाराज हैं। छात्रहित में छात्रों के लिए ग्रेस अंक की मांग की है। साथ ही ऐसी गलती करने वालों पर कार्यवाही भी की जानी चाहिए।
इधर यूनिवर्सिटी के कुलसचिव विनोद एक्का ने कहा कि गलती हुई है। लेकिन बच्चों के भविष्य के साथ किसी भी तरह से खिलवाड़ हमारे द्वारा नहीं किया जाएगा। उनके पक्ष में ही निर्णय लिया जाएगा।