अंबिकापुर। मंगलवार को सरगुजा संभाग सहित प्रदेश में कई जगहों पर रुक रुककर बारिश होती रही। दो दिनों से हो रहे मौसम में बदलाव के कारण प्रदेश के कई जिलों में तेज आंधी चली इस दौरान कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ बौछारों के साथ ओले भी पड़े।
मौसम में अचानक आए इस बदलाव की वजह से प्रदेशवासियों को गर्मी से राहत मिली है। इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में आंधी-तूफान के साथ ओलावृष्टि की संभावना जताई है। मौसम विज्ञानी के अनुसार बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण मौसम में यह बदलाव हुआ है। आने वाले 2-3 दिनों तक प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में इस तरह का ही मौसम रहने की संभावना हैं आज मंगलवार को भी प्रदेश के कई हिस्सो में गरज-चमक के साथ बारिश और कहीं-कहीं पर ओले गिरने की आशंका है। मौसम में आए इस बदलाव के चलते अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक गिरावट होने की संभावना है। मौसम विशेषज्ञ ने बताया कि एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण उत्तर ओडिशा और उसके आसपास 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है, जिसके प्रभाव से 19 मार्च को कई स्थानों पर तेज हवा चलने, वज्रपात होने और ओलावृष्टि की संभावना है। 20-21 मार्च को बारिश और ओले की चेतावनी नहीं है, लेकिन हवा में नमी बने रहने के चलते बादल छाए रहने का अनुमान है, इस दौरान दिन का तापमान भी कम रहेगा।
प्रदेश में ऑरेंज, यलो अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में बलरामपुर, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, जशपुर, कबीरधाम, कोरबा, कोरिया, मुंगेली, रायगढ़, सक्ती, सूरजपुर, सरगुजा में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ ओलावृष्टि और तेज हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। मिली जानकारी के अनुसार इन जिलों में अगले कुछ घण्टों में गरज चमक के साथ तेज बारिश और कहीं-कहीं पर वज्रपात होने की संभावना जताई है।
हमारी सरकार किसानों के हितों के हमेशा प्रतिबद्ध है- सीएम विष्णुदेव साय
छत्तीसगढ़ कई जिलों में इन दिनों तेज अंधड़ के साथ ही बारिश व ओलावृष्टि भी हो रही है। बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से दलहन, तिलहन सहित अन्य फसलों को नुकसान हुआ है। इसी बीच सीएम विष्णुदेव साय ने प्रभावित किसानों को हरसंभव मदद का भरोसा दिया है। साय ने एक्स पर पोस्ट किया है कि बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसलों का नुकसान हुआ है। इससे किसान भाइयों को मायूस होने की जरूरत नहीं है। फसलों के नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। हमारी सरकार किसानों के हितों के हमेशा प्रतिबद्ध है।